अभद्र टिप्पणी पर स्मृति ईरानी का पलटवार, ‘वो शब्द राहुल के और संस्कार सोनिया गांधी के …’
युवा कांग्रेस की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि शब्द राहुल गांधी के हैं लेकिन संस्कार सोनिया गांधी हैं। बस जुबान युवा कांग्रेस की है। ऐसा पहली बार नहीं है जब युवा कांग्रेस ने अभद्र टिप्पणी की है। जब तक पार्टी में राहुल और सोनिया गांधी हैं तब तक पार्टी का वो नेता जो प्रमोशन चाहेगा मुझपर इस प्रकार की टिप्पणियां करता रहेगा।