
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी
Smriti Irani On Missing Poster: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का एक 'लापता' पोस्टर साझा किया, जिसमें कहा गया कि भाजपा नेता भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पलटवार किया है।
स्मृति ईरानी ने किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा को लेकर तंज कसा। बीजेपी नेता ने लिखा है कि हे दिव्य राजनीतिक प्राणी मैं अभी सिरसिरा गांव, विधानसभा सलोन, लोकसभा अमेठी से निकली हूं और धूरनपुर की ओर जा रही हूं।
राहुल गांधी पर कसा तंज
मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ईरानी ने कहा, अगर किसी पूर्व सांसद की तलाश है तो कृपया अमेरिका से संपर्क करें।
पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री को घेरा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कांग्रेस की ओर से भी पलटवार किया गया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की फोटो के साथ ट्वीट किया। इसमें लिखा कि अरे मैडम, वो अपनी पहलवान बेटियां आपको ढूंढ रही हैं। स्मृति ईरानी मिल लीजिए उनसे।
Updated on:
31 May 2023 09:13 pm
Published on:
31 May 2023 08:29 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
