30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने शेयर की ‘गुमशुदा’ स्मृ​ति ईरानी की फोटो, तो केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज

Smriti Irani On Missing Poster: कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का एक 'लापता' पोस्टर साझा किया। उन्होंने पलटवार करते हुए राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा को लेकर तंज कसा।

less than 1 minute read
Google source verification
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी

Smriti Irani On Missing Poster: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस के बीच एक बार फिर ट्विटर वॉर शुरू हो गया है। कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का एक 'लापता' पोस्टर साझा किया, जिसमें कहा गया कि भाजपा नेता भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों पर चुप हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पलटवार किया है।


स्मृति ईरानी ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी की अमेरिका की यात्रा को लेकर तंज कसा। बीजेपी नेता ने लिखा है कि हे दिव्य राजनीतिक प्राणी मैं अभी सिरसिरा गांव, विधानसभा सलोन, लोकसभा अमेठी से निकली हूं और धूरनपुर की ओर जा रही हूं।

राहुल गांधी पर कसा तंज

मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ईरानी ने कहा, अगर किसी पूर्व सांसद की तलाश है तो कृपया अमेरिका से संपर्क करें।

पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री को घेरा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कांग्रेस की ओर से भी पलटवार किया गया। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की फोटो के साथ ट्वीट किया। इसमें लिखा कि अरे मैडम, वो अपनी पहलवान बेटियां आपको ढूंढ रही हैं। स्मृति ईरानी मिल लीजिए उनसे।

Story Loader