8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CWC की मीटिंग से पहले सोनिया ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, शीर्ष नेतृत्व के चुनाव पर होगी चर्चा!

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज होगी। इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक से पहले कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सुबह 10.30 बजे पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है।

2 min read
Google source verification

उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब इन राज्यों में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। वहीं पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (CWC) से पहले अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की सुबह 10.30 बजे पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक 10 जनपथ पर बुलाई है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
आज शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है। इन दोनों बैठकों में पांच राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार को लेकर मंथन हो सकता है। इसके साथ ही आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस किस प्रकार से तैयारी करेगी। इस पर भी चर्चा हो सकती है। इस बैठक में हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधावसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन, हार के कारणों और पार्टी की वर्तमान राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की जा सकती है।

शीर्ष स्तर पर बदलाव की मांग
पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी हार को देखते हुए यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस में सांगठनिक चुनाव सितंबर में प्रस्तावित हैं, लेकिन नेतृत्व को लेकर उठते सवालों के बीच माना जा रहा है कि इसे समय से पहले कराया जा सकता है। कांग्रेस की हार के बाद केरल के सांसद शशि थरूर समेत कई नेता पहले ही शीर्ष स्तर पर बदलाव की मांग कर चुके हैं।

कांग्रेस संगठनात्मक कमजोरी के कारण हार गई
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्वीकार किया कि कांग्रेस संगठनात्मक कमजोरी के कारण हार गई, लेकिन कहा कि पार्टी नेतृत्व में बदलाव की कोई जरूरत नहीं है। चौधरी ने कहा, 'हमारी पार्टी में संगठनात्मक कमजोरी है और यही वजह है कि हम हारे हैं।' उन्होंने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।

शुक्रवार हुई थी G-23 समूह के नेताओं की बैठक
इन पांच राज्यों के नतीजों के बाद कांग्रेस का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है। इस हार के बाद पार्टी के G-23 समूह के कई नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई। राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के आवास पर हुई इस बैठक में कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए थे।