
Sovereign Gold Bond
Sovereign Gold Bond Scheme 2023-24: त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में देश के वैसे लोग जिनके पास पर्याप्त पैसा है वो सोना खरीदने के बारे में जरुर सोच रहे होंगे। क्योंकि सोने में निवेश करना हमेशा ही मुनाफे का सौदा होता है। ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका है। rbi ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज लॉन्च किया है। इसमें मार्केट रेट की तुलना में गोल्ड बॉन्ड की कीमत कम है और ऑनलाइन खरीद पर अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है। आज 11 सितंबर को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज खुल गयी है। इसमें निवेश करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर हैं। इस स्कीम में सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति 1 ग्राम तय की गयी है। निवेशक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इसमें निवेश कर सकते थे। अगर आप ऑनलाइन करते हैं तो 50 रुपये की छूट भी मिलती है, यानी आपको 1 ग्राम के लिए 5,873 रुपये प्रति ग्राम का देना पड़ेगा। बता दें कि सॉवरेन सोना बॉन्ड में आप 24 कैरेट सोना में निवेश करते हैं।
मिलता है बंपर रिटर्न
बता दें कि RBI ने जब वर्ष 2015-16 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को लॉन्च किया गया था, तब इसका प्रति ग्राम भाव 2,684 रुपये था और इस पर 50 रुपये का छुट था, यानी, भाव निवेशक को 2,634 रूपये देने पड़े। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अभी जो दूसरी सीरीज लॉन्च हुई है, उसका भाव 5,923 रुपये है। 50 रूपये के छुट के साथ यह भाव 5,873 रुपये पर पहुंच गया है। टोटल कैलकुलेशन के बाद या साफ़ है कि पिछले 7 सालों में इस स्कीम से करीब 120% का रिटर्न मिला है।
22 और 24 कैरेट में क्या अंतर होता है
22 कैरेट गोल्ड में लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है और 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है । 22 कैरेट सोना में 9% अन्य मेटल जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहने तैयार किए जाते हैं। वही 24 कैरेट में कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है, लेकिन 24 कैरेट सोने के जेवर नहीं बनाए जा सकते, इसलिए अधिकतर दुकानदार 22 कैरेट सोना बेचते हैं।
Updated on:
11 Sept 2023 08:37 pm
Published on:
10 Sept 2023 09:06 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
