रेगुलेटर की ओर से पहले ही स्पाइसजेट सवालों का सामना कर रहा है। इस बीच एक और तकनीकी खामी ने उसकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। डीजीसीए ने एक बार फिर स्पाइसजेट से इस तकनीकी खामी को लेकर सफाई मांगी है।
DGCA का SpiceJet को कारण बताओ नोटिस, 18 दिनों में 8 बार आई प्लेन में खराबी
स्पाइसजेट ने सुरक्षा के खतरे से किया इनकारOn July 11, SpiceJet t Dubai-Madurai flight SG23 was delayed due to a last-minute technical issue. Alternate aircraft was arranged which brought pax back to India. After the minor technical issue was resolved, first aircraft flew back to India as commercial flight: SpiceJet Spox pic.twitter.com/qR9Hj8wnwD
— ANI (@ANI) July 12, 2022
उधर..स्पाइसजेट ने दुबई उतरे विमान में आई खामी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्पाइसजेट ने यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा के खतरे से इनकार किया है। इसके साथ ही दुबई से विमान के रवाना होने में देरी को लेकर कहा है कि, आखिरी समय में तकनीकी समस्या के चलते देरी हुई। एयरलाइंस ने कहा है कि, ऐसी समस्या किसी भी विमान या एयरलाइंस के साथ आ सकती है। लेकिन यात्रियों की सुरक्षा का खतरा बिल्कुल भी नहीं है।
डीजीसीए ने बढ़ाया दवाब
स्पाइसजेट के विमानों में लगातार तकनीकी समस्या के चलते डीजीसीए ने एयरलाइंस पर दवाब बढ़ा दिया है। इससे पहले ही रेगुलेटर ने स्पाइसजेट से 18 दिन में 8 विमानों में आई तकनीकी समस्याओं को लेकर सफाई मांगी थी। इसके बाद 11 जुलाई को दुबई वाले विमान के नोज व्हील में आई तकनीकी खामी को लेकर भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।