28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sri Lanka में अब तक का सबसे बड़ा संकट, केवल एक दिन का बचा है पेट्रोल

Srilanka Crisis: श्रीलंका में सरकार बदलने ले बावजूद हालात काबू से बाहर दिखाई दे रहे हैं। श्रीलंका सरकार ने अब अपने बयान में जानकारी दी है कि देश में पेट्रोल-डीजल का स्टॉक केवल एक दिन का ही बचा है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

May 16, 2022

Sri Lanka out of petrol, economy in a precarious condition- PM

Sri Lanka out of petrol, economy in a precarious condition- PM

भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि शायद ही अभी वो संभल पाए। हाल ही मेंन नए प्रधानमंत्री बनाए गए रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि श्रीलंका में केवल एक दिन का ही पेट्रोल बचा है। ये जानकारी उन्होंने टीवी के माध्यम से देश की जनता को दी है। इस दौरान उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य देश को बचाना है न कि किसी व्यक्ति, परिवार या समूह को। वहीं, श्रीलंका में बढ़ते आर्थिक संकट के कारण विरोध प्रदर्शन और तेज हो गए हैं। ऐसे में आज रात 8 बजे से मंगलवार सुबह 5 बजे तक के लिए श्रीलंका सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है।

विक्रमसिंघे ने कहा, "हमारे पास पेट्रोल खत्म हो गया है... फिलहाल, हमारे पास केवल एक दिन के लिए पेट्रोल का स्टॉक है।" उन्होंने कहा कि 'आने वाले महीनों में उनके दिवालिया देश को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।'

विक्रमसिंघे ने कहा कि 'आने वाले कुछ महीने और अधिक कठिन होने वाले हैं। मैं किसी से सच नहीं छुपाना चाहता और न ही झूठ बोलना चाहता हूँ।' उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में उनके दिवालिया देश को और अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े- श्रीलंका आर्थिक संकट: तमिलनाडु सरकार 28 करोड़ रूपए की भेजेगी चिकित्सा सामग्री

पिछले हफ्ते महिंदा राजपक्षे द्वारा आर्थिक स्थिति पर जारी विरोध के मद्देनजर PM पद से इस्तीफा देने के बाद विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री बनाया गया था। उन्होंने मौजूदा संकट का समाधान खोजने के लिए सभी राजनीतिक दलों की एक राष्ट्रीय परिषद के गठन का प्रस्ताव रखा। विक्रमसिंघे ने श्रीलंका एयरलाइंस के निजीकरण का भी प्रस्ताव रखा है।

बता दें कि श्रीलंका में भले ही सरकार बदल गई है लेकिन यहाँ बिजली संकट,, पेट्रोल डीजल के साथ ही रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली चीजों की भारी किल्लत हो गई है।

यह भी पढ़े- आपकी बात, 'श्रीलंका संकट से दूसरे देश क्या सबक ले सकते हैं?