24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसटीएफ ने जब्त किए 30 लाख जाली नोट, गुवाहाटी में पांच लोग गिरफ्तार

Assam Police STF Seized 30 lakh fake Currency : असम स्पेशल टास्क फोर्स ने गुवाहाटी में कम से कम 30 लाख रुपए की जाली नकली नोट जब्त किए हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
assam.jpg

Assam Police STF Seized 30 lakh fake Currency : असम स्पेशल टास्क फोर्स ने गुवाहाटी में कम से कम 30 लाख रुपए की जाली नकली नोट जब्त किए हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर गुवाहाटी के सौकुची रोड के दखिनगांव में स्थित एक किराए के मकान पर छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने 30 लाख रुपए के नकली नोट, छह मोबाइल, एक वाहन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

पुलिस ने इनकी पहचान निजाम अली, हफीजुर रहमान, अब्दुल रजक, मुनींद्र हजारिका और अतिकुर रहमान के रूप में की गई है। निजाम अली और हफीजुर रहमान उत्तरी लखीमपुर इलाके का निवासी है जबकि अब्दुल रजक और मुनींद्र लखीमपुर के हजारिका में रहते हैं और अतिकुर रहमान गुवाहाटी के हतीगांव इलाके का मूल निवासी है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।