
पिंडवाड़ा स्टेशन पर हो अहम ट्रेनों का ठहरावः पटेल
नई दिल्ली। जालोर-सिरोही के सांसद देवजी एम पटेल ने मंगलवार को क्षेत्रीय लोगों के साथ रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश से मुलाकात कर सिरोही के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव शुरू करवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल पिंडवाड़ा स्टेशन सिरोही, जालोर व पाली जिलों का सेंटर पॉइन्ट हैं। यहां से निकलने वाली कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पटेल ने रेल राज्यमंत्री को बताया कि मार्बल पत्थर मंदिर निर्माण शिल्प कला की वजह से यह क्षेत्र शिल्प कला हब के नाम से विश्व विख्यात है। इस क्षेत्र के दो बड़े सीमेंट प्लांट में देश के विभिन्न प्रांतों व दूरदराज इलाकों के हजारों श्रमिक काम करते हैं, लेकिन महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनों का स्टोपेज नहीं होने के कारण बड़ी आबादी को परेशानी हो रही है। उन्होंने भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस, कोच्चिवली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, आश्रम एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों का पिंडवाड़ा स्टेशन पर ठहराव दिए जाने की जरूरत बताई। उन्होंने जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद जम्मूतवी एक्सप्रेस व हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव देने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह स्टेशन क्षेत्र के सुमेरपुर, बाली, शिवगंज और आहोर के लगभग दो सौ गांवों-कस्बों का प्रमुख केंद्र है। स्टेशन से मात्र नौ किमी पर सुमेरपुर मंडी है। बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं। ऐसे में यहां ट्रेनों का ठहराव व्यावसायिक रूप से भी उचित रहेगा। मुलाकात के दौरान कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी सांसद के साथ थे।
Published on:
08 Aug 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
