
Street to be named after PM Modi's mother on 100th birthday
Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 18 जून को 100 साल की हो रही हैं, इस मौके पर उनके 80 मीटर सड़क का नाम ' पूज्य हीरा मार्ग' रखा जा रहा है। इसकी घोषणा करते हुए गांधीनगर के मेयर हितेश मकवाना ने बताया कि हीराबेन 100 वें साल में प्रवेश कर रही हैं, तो हमने रायसन क्षेत्र में 80 मीटर सड़क का नाम पूज्य हीरा मार्ग रखने का फैसला किया है ताकि अगली पीढ़ी उसके जीवन से प्रेरणा ले सके। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र 17 और 18 जून को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह अपनी मां से भी मुलाकात कर सकते हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर शहर के बाहरी इलाके रायसन गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के 100वें जन्मदिन पर भव्य आयोजन किया जाएगा।
हाटकेश्वर मंदिर में होगा भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने बताया कि मां 100 वें साल में प्रवेश कर रही हैं। इस मौके पर हमने वडनगर के हाटकेश्वर मंदिर में एक नव चंडी यज्ञ और सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया है। इसके साथ ही शाम को मंदिर में संगीत संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी मां से करेंगे मुलाकात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 17 और 18 जून को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह 18 जून को मां से मिलेंगे और उसके बाद वडोदरा में एक रैली को संबोधित करेंगे।
Published on:
16 Jun 2022 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
