
New Scheme: महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार हर प्रयास करती है। बीते 17 सितम्बर को फाइनेंशियल मजबूती के लिए सरकार ने नै स्कीम लॉन्च की। इस स्कीम में महिलाओं को साल में दो किस्तों में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह योजना पूरी तरह से महिलाओं पर केंद्रित है। महिलाओं के लिए यह योजना भारत की सबसे बड़ी योजना मानी जा रही है। PM मोदी के अनुसार इस योजना से ओडिशा में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लाभ पहुंचेगा।
इस योजना में महिलाओं को पांच साल यानी 2024 से लेकर 2029 तक फाइनेंशियल हेल्प मिलेगी। योजना में महिलाओं को 10,000 रूपए दो किस्तों में दिए जाएंगे। यह ऐसा सीधे महिलाओं के अकाउंट में भेजा जाएगा।
इस योजना में आवेदन के लिए महिला का ओडिशा की मूल निवासी होना जरुरी है। महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ा हो। महिला की अपरिवार की आय 2.50 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योजना का लाभ 21 साल से लेकर 60 साल की महिलाएं ही ले सकती है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन सुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, सामान्य सेवा केंद्र पर जाना होगा। यहां प्रिंटेड फॉर्म फ्री में दिए जाएंगे। इस फॉर्म को भरकर पास के ही कॉमन सर्विस सेंटर में जमा करना होगा। फॉर्म जमा होने के बाद सरकार अपने डेटाबेस से जांच करेगी। अगर फॉर्म में किसी तरह की गलती पाई जाती है तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
जो महिला टैक्स भर्ती है वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती है। अगर कोई महिला सरकार की किसी योजना के तहत 1500 रुपये महीना या सालाना 18 हजार से ज्यादा पेंशन मिलता है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं। स्कॉलरशिप का लाभ उठा रही महिलाऐं इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती है।
Published on:
20 Sept 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
