
क्रिकेट खेल रहे 20 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत
Sudden Heart Attack: बीते कुछ समय से खास कर कोरोना के बाद देश में हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी है। लोग हंसते-खेलते मर रहे हैं। नाचते-नाचते या किसी एक्ट में एक्टिंग करते-करते लोगों की मौत हो जा रही है। खास बात यह है कि युवाओं, बच्चों की भी इस तरह से मौत हो रही है। इससे लोगों में हैरानी के साथ-साथ दहशत भी है। अब हार्ट अटैक से सडन डेथ का ताजा मामला गुजरात के अरवल्ली जिले से सामने आया है। जहां 20 साल के एक युवक की क्रिकेट खेलने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। मरने वाला युवक इंजीनियरिंग का छात्र था। उसे पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी। उसकी मौत से परिवार में हाहाकार मचा है। दूसरी ओर उसे जानने वाले लोगों में भी मातम पसरा है।
हॉस्पिटल में डॉक्टर ने देखते ही मृत किया घोषित
पर्व सोनी की तबियत बिगड़ने पर ग्राउंड पर मौजूद उसके दोस्तों ने परिजनों को सूचित किया और फिर पास के अस्पताल में पर्व को लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों पर पर्व को मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की मौत की सूचना पर परिवार के पहाड़ टूट पड़ा। परिवार में बेटे की मौत से मातम है। हर कोई 20 साल के लड़के के हार्ट अटैक की बात सुनकर स्तब्ध है।
हार्ट अटैक से अचानक मौत की हो चुकी कई घटनाएं
पर्व सोनी से पहले गुजरात के सडन हार्ट अटैक से एक मौत की घटनाएं नवसारी, राजकोट और जामनगर से भी सामने आई है। इसके अलावा तेलंगाना, मुंबई, कर्नाटक, एमपी, दिल्ली, यूपी, बिहार से भी इस तरह के मामले सामने आए है।
खास बात यह है कि मरने वालों में 9 साल तक का बच्चा भी शामिल था। हाल ही में गुजरात के नवसारी में 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा की और राजकोट के गोंडल में एक स्कूली छात्र की गुरु पूर्णिमा के दौरान स्पीच देने के समय हार्ट अटैक से मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें - हार्ट अटैक से 15 साल के बच्चे की मौत, जानिए कारण, लक्षण और बचाव
Published on:
16 Jul 2023 07:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
