21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गदर 2’ सुपरहिट लेकिन संसद में तारा सिंह ‘सुपर फ्लॉप’, जानिए बतौर सांसद सनी देओल का रिपोर्ट कार्ड

BJP's Gurdaspur MP Sunny Deol : प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन सनी देओल बतौर बीजेपी सांसद 'सुपर फ्लॉप' साबित हुए है।

2 min read
Google source verification
 Sunny Deol

Sunny Deol

BJP's Gurdaspur MP Sunny Deol : प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभिनेता फिल्म 'गदर 2' के सुपरहिट होने का लुत्फ ले रहे हैं। उनके फैंस को भी यह फिल्म खूब पसंद आ रही है, वे थियेटर्स में डायलॉग्‍स पर तालियां पीट रहे हैं, सीटियां मार रहे हैं। पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'गदर 2' ने अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। लेकिन सनी देओल बतौर बीजेपी सांसद 'सुपर फ्लॉप' साबित हुए है। सनी देओल जिनका असली नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल है। वह पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट सांसद है। उन्होंने 2019 में बीजेपी के टिकट से चुनाव जीता था। आइए जानते है बतौर सांसद सनी देओल का रिपोर्ट कार्ड...


पूरे सत्र से गायब रहे सनी देओल

अभिनेता सनी देओल बीते कुछ दिनों से फिल्म 'गदर 2' के प्रमोशन में बिजी रहे। दिल्‍ली सर्विसेज बिल पर वोटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया। तीन दिन तक अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर चर्चा चली। इसके बाद वोटिंग हुई। बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों के लिए विप जारी किया। इसके बावजूद अभिनेता पूरे सत्र से गायब रहे।

चार साल में सिर्फ एक सवाल

साल 2019 में बीजेपी से सांसद का चुनाव जीतने वाले सनी संसद में कभी कभार ही नहीं आए। 17वीं लोकसभा के अब तक हुए 12 सत्रों में सनी देओल ने केवल एक सवाल पूछा है। उन्होंने सांसद निधि (MPLAD फंड) से भी बेहद कम खर्च किया है। सनी देओल ने बीते वर्षों में सिर्फ एक सवाल पूछा है। 3 मार्च 2020 को सनी देओल ने नदियों में अवैध रेत खनन से जुड़ा सवाल उठाया था।

हर सांसद पूछते हैं करीब 191 सवाल

PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च डेटा के अनुसार, सनी देओल ने लोकसभा की एक भी चर्चा में शामिल नहीं हुए। नेशनल लेवल पर हर सांसद ने औसतन 42.7 डिबेट्स में हिस्सा लिया है। सनी के राज्‍य पंजाब में सांसदों के बहस में भाग लेने का औसत 35.1 है। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर हर सांसद ने करीब 191 सवाल पूछे हैं। राज्‍य स्‍तर पर यह औसत 100 सवाल का है।

सनी देओल का संसद सत्र अटेंडेंस रिकॉर्ड

मॉनसून सत्र 2023 - 0%
बजट सत्र 2023 - 8%
शीतकालीन सत्र 2022 - 0%
मॉनसून सत्र 2022 - 0%
बजट सत्र 2022 - 11%
शीतकालीन सत्र 2021 - 0%
बजट सत्र 2021 - 38%
मॉनसून सत्र 2021 - 18%
मॉनसून सत्र 2020 - 30%
बजट सत्र 2020 - 13%
शीतकालीन सत्र 2019 - 65%
बजट सत्र 2019 - 24%

सनी देओल कई बार विवादों में भी रहे

बतौर सांसद सनी देओल कई बार विवादों में भी रहे। किसान आंदोलन के दौरान भी उन पर कई आरोप लगाए गए जब उन्होंने किसान आंदोलन के मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी थी। बाद में सनी ने एक बयान जारी कर कहा कि वह बीजेपी और किसानों के साथ हैं।