द केरल स्टोरी फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट का ऐक्शन, पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु सरकार को जारी किया नोटिस, 17 मई को होगी सुनवाई
नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 04:14:30 pm
The Kerala Story film 'द केरल स्टोरी' फिल्म पर बैन लगाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट 17 मई को करेगा।


द केरल स्टोरी फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट का ऐक्शन, पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु सरकार को जारी किया नोटिस, अब 17 मई को होगी सुनवाई
'द केरल स्टोरी' फिल्म पर बैन लगाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 17 मई को सुनवाई करेगा। फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लगे बैन के विरोध में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि, जब देश के दूसरे हिस्सों मे फिल्म द केरल स्टोरी शांति से चल रही है तो बंगाल और तमिलनाडु में ही फिल्म के प्रदर्शन पर बैन क्यों? यह कलात्मक स्वतंत्रता के बारे में है! सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, पश्चिम बंगाल देश के अन्य हिस्सों से अलग नहीं है। पश्चिम बंगाल सरकार और तमिलनाडु सरकार फिल्म को आखिर क्यों नहीं चलने देना चाहती जबकि दूसरी राज्यों में जहां भगौलिक परिस्थिति वैसी ही है वहां यह फिल्म शांति से चल रही है। अगर लोग फिल्म नहीं देखना चाहते तो ये उन पर छोड़ दें।