1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुप्रीम कोर्ट को मिला तीसरा दलित जज, जानिए कौंन हैं प्रसन्ना बी वराले?

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश की अगुवाई वाली कॉलेजियम ने केंद्र से कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी वराले के शीर्ष अदालत में जज बनाने की सफारिश की है। नियुक्ति के बाद जस्टिस वराले शीर्ष अदालत के तीसरे दलित जज होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
 justice Prasanna B Varale

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी वराले के पदोउन्नति की सिफारिश की है। जिसके बाद शीर्ष अदालत को एक नया न्यायधीश मिलना तय है। नियुक्ति के बाद जस्टिस वराले न्यायमूर्ति बीआर गवई और सीटी रविकुमार के बाद सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दलित जज होंगे। ऐसे पहली बार होगा जब एक साथ शीर्ष अदालत में तीन दलित न्यायमूर्ति हों। बता दें कि जस्टिस गवई मई से नवंबर 2025 तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश होंगे।

जस्टिस एसके कौल की जगह होगी नियुक्ति

बता दें कि जस्टिस वराले को बीते साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट से सेवा मुक्त होने वाले जस्टिस एसके कौल के स्थान पर नियुक्त किया जाएगा। इनकी नियुक्ति के बाद शीर्ष अदालत अपनी पूर्व क्षमता यानी 34 जजों के साथ काम करेगी।