
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी वराले के पदोउन्नति की सिफारिश की है। जिसके बाद शीर्ष अदालत को एक नया न्यायधीश मिलना तय है। नियुक्ति के बाद जस्टिस वराले न्यायमूर्ति बीआर गवई और सीटी रविकुमार के बाद सुप्रीम कोर्ट में तीसरे दलित जज होंगे। ऐसे पहली बार होगा जब एक साथ शीर्ष अदालत में तीन दलित न्यायमूर्ति हों। बता दें कि जस्टिस गवई मई से नवंबर 2025 तक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश होंगे।
जस्टिस एसके कौल की जगह होगी नियुक्ति
बता दें कि जस्टिस वराले को बीते साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट से सेवा मुक्त होने वाले जस्टिस एसके कौल के स्थान पर नियुक्त किया जाएगा। इनकी नियुक्ति के बाद शीर्ष अदालत अपनी पूर्व क्षमता यानी 34 जजों के साथ काम करेगी।
Updated on:
19 Jan 2024 10:35 pm
Published on:
19 Jan 2024 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
