
Delhi CM Arvind Kejriwal: आबकारी घोटाले ( Delhi Liquor Scam) के सीबीआई (CBI) मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया। इस मामले में 10 सितंबर को फैसला सुनाया जा सकता है। गुरुवार को सीबीआई और अरविंद केजरीवाल के वकीलों के बीच तीखी बहस हुई। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के दौरान कहा, नियमित जमानत याचिकाओं में इतनी लंबी सुनवाई शायद ही कभी की जाती है। क्या आम लोगों को सुनवाई में इतना समय मिलता है?
केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और सीबीआई के वकील इसको लेकर आमने-सामने थे और वह यह बहस कर रहे थे कि जमानत मामले की सुनवाई पहले ट्रायल कोर्ट में होनी चाहिए या नहीं? केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाया कि सीबीआई उन्हें जेल से बाहर नहीं आने देना चाहती। सीबीआई की ओर से पेश एएसजी एस.वी. राजू ने कहा कि मनीष सिसोदिया, के. कविता आदि जमानत के लिए पहले ट्रायल कोर्ट गए थे। केजरीवाल सांप-सीढ़ी के खेल की तरह शॉर्टकट अपना रहे हैं।
संबंधित विषय:
Updated on:
07 Sept 2024 04:02 pm
Published on:
06 Sept 2024 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
