6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Go Air: एक दिन में गो एयर के साथ तीसरी घटना, रनवे पर कुत्ता आने से टेक ऑफ नहीं कर सकी फ्लाइट

Go Air: आज गो एयर के लिए दिन अच्छा नही रहा। पहले इसकी दो उड़ानों के इंजन में खराबी के कारण उनके रूट डायवर्ट किये गए थे। अब रनवे पर कुत्ता आ जाने से इसकि फ्लाइट टेक ऑफ नही कर सकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Jul 19, 2022

 Take-off For GoAir Aircraft on Leh-Delhi Route Rejected After Dog Found on Runway

Take-off For GoAir Aircraft on Leh-Delhi Route Rejected After Dog Found on Runway

देश में एयरलाइन से जुड़ी सेवाओं में आए दिन कोई न कोई गड़बड़ी का मामला सामने आ रहे हैं। आज विमानन कंपनी Go Air के साथ तीसरी घटना हुई जब उसकी फ्लाइट मंगलवार को टेक-ऑफ नहीं कर पाई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इसकि जानकारी दी कि रनवे पर कुत्ता आ जाने से फ्लाइट टेकऑफ नहीं कर सकी। इससे पहले गो एयर की दो फ्लाइट को डायवर्ट किया गया था।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को कहा कि लेह-दिल्ली मार्ग पर उड़ान G8-226 का संचालन कर रहे गोएयर विमान VT-WJJ के लिए टेकऑफ़ को रनवे पर एक कुत्ता मिलने के बाद रोक दिया गया था। इस रुकावट को DGCA के अधिकारियों ने 'सामान्य' बताया है।

इससे पहले गोएयर की 2 अन्य उड़ानों के इंजन में खराबी आने के बाद उन्हें डायवर्ट किया गया था। आज A320 फ्लाइट संख्या G8-386 को इंजन में खराबी के कारण दिल्ली डायवर्ट किया गया था। ये मुंबई से लेह के लिए जा रही थी।

यह भी पढ़े- GoAir के दो विमानों में आई खराबी, बीच रास्ते में ही मचा हड़कंप, दिल्ली एयरपोर्ट लौटी फ्लाइट

एक और विमान संख्या G8-6202 जो श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली थी उसके इंजन नंबर 2 में खराबी आने के बाद श्रीनगर वापस भेज दिया गया था। DGCA अब इन मामलों की जांच कर रहा है। दोनों विमानों की उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है और ये DGCA से क्लियरेंस मिलने के बाद ही उड़ान भर सकेंगे। इससे पहले स्पाइसजेट, एयर इंडिया में भी खराबी की घटना सामने आ चुकी है। हालात ऐसे बन गए कि इंडिगो, एयर इंडिया के विमान की कई अवसर पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।