
देशभर में कोरोना और ओमीक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है। इसके तहत कई राज्यों ने दिशानिर्देश जारी करने के साथ ही कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। इस बीच तमिलनाडु ने रविवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन (Tamil Nadu announces full lockdown on Sunday) लगाने का निर्णय लिया है । इसके अलावा 6 जनवरी से रात 10 बजे से 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा की है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने घोषणा कर कहा, "6 जनवरी से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट लॉकडाउन और रविवार 9 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन के साथ रेस्तरां सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक टेकअवे संचालित रहेगा। कक्षा 1 से 9 की कक्षाएं केवल ऑनलाइन चलेगी और कक्षा 10-12वीं की कक्षाएं फिजिकल चलेगी।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (Tamilnadu CM) ने आगे कहा, "पोंगल से संबंधित कार्यक्रमों/सभाओं के लिए कोई अनुमति नहीं है। बस, लोकल ट्रेन और मेट्रो सहित सार्वजनिक परिवहन 50% बैठने की क्षमता के साथ चलेगी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को पूजा स्थलों पर भक्तों को अनुमति नहीं है।"
यह भी पढ़ें: 20 दिनों से पुलिस से छिपते फिर रहे पूर्व एआईएडीएमके मंत्री राजेन्द्र बालाजी गिरफ्तार
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री (Tamil Nadu Health Minister) मा सुब्रमण्यम (Ma Subramanian) ने भी बुधवार को घोषणा की कि कोरोना और ओमाइक्रोन के कारण राज्य में संक्रमण दर बढ़ा है। इसको देखते हुए रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि चेन्नई सहित पांच जिलों में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु में 2,731 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई है। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,55,587 पहुंच गई है। वहीं, राज्य में अब तक ओमीक्रोन (Omicron) के कुल 121 मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में लग सकता है रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन और अन्य दिनों में नाइट कर्फ्यू
Published on:
05 Jan 2022 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
