7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नहीं सह पा रही हूं… मैं आप पर बोझ नहीं बनना चाहती… दुल्हन ने आत्महत्या से पहले क्यों भेजा Whatsapp ऑडियो मैसेज

Tamil Nadu Dowry Case: तमिलनाडु में 27 वर्षीय नवविवाहिता ने दहेज उत्पीड़न से परेशान हो कर सल्फास टैबलेट्स खाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
आत्महत्या (AI Image)

आत्महत्या (AI Image)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुपुर जिले में एक मन को विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है। घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। 27 वर्षीय नवविवाहिता रिधन्या ने ससुराल वालों की कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले, रिधन्या ने अपने पिता को व्हाट्सएप (Whatsapp) पर कई ऑडियो मैसेज (Audio Message) भेजे, जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा और ससुराल में हो रहे उत्पीड़न (Harassment) का जिक्र किया।

दहेज के लालच में प्रताड़ना

रिधन्या की शादी अप्रैल 2025 में 28 वर्षीय कविनकुमार से हुई थी। उनके पिता, अन्नादुरई, जो एक गारमेंट कंपनी चलाते हैं, ने शादी में 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा, उन्होंने दूल्हे के परिवार को 100 से 300 सॉवरेन (800 ग्राम) सोना और 70 लाख रुपये की वॉल्वो कार दी थी। लेकिन, खबरों के मुताबिक, यह सब भी दूल्हे के परिवार को पर्याप्त नहीं लगा। शादी के महज 10 दिन बाद से ही रिधन्या को और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा।

व्हाट्सएप मैसेज पर बयां किया दर्द

रिधन्या ने अपने पिता को भेजे गए ऑडियो मैसेज में ससुराल में हो रही मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उनके पति कविनकुमार और सास-ससुर, ईश्वरमूर्ति (51) और चित्रदेवी (47), लगातार दहेज के लिए ताने मारते थे। एक मैसेज में रिधन्या ने अपने पिता से माफी मांगते हुए कहा, “मुझे माफ करें पापा, मैं अब और सहन नहीं कर पा रही हूं। मैं आप पर बोझ नहीं बनना चाहती।” उन्होंने यह भी बताया कि कविनकुमार ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने उत्पीड़न की शिकायत की, तो वह खुद को नुकसान पहुंचा लेंगे।

सल्फास टैबलेट्स खाई

रविवार को, रिधन्या मंदिर जा रही थीं। रास्ते में उन्होंने अपनी कार रोकी और सल्फास टैबलेट्स खा लीं। स्थानीय लोगों ने कार में एक महिला को बेहोश और मुंह से झाग निकलते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रिधन्या के शव को तिरुपुर सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

पुलिस ने लिया एक्शन

तिरुपुर पुलिस ने रिधन्या के पति कविनकुमार और उनके माता-पिता, ईश्वरमूर्ति और चित्रदेवी, को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तिरुपुर के राजस्व मंडल अधिकारी (RDO) की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई।

क्षेत्र में आक्रोश माहौल

रिधन्या के व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज वायरल होने के बाद इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है। लोग दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर समाज में दहेज की बुराई और नवविवाहिताओं पर पड़ने वाले दबाव को उजागर करती है।

यह भी पढ़ें - 'उनके पैर तोड़ दो…' ओडिशा पुलिस अधिकारी के विवादित आदेश का Video Viral, दी सफाई