29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में नहीं मिली चाय तो डॉक्टर का हुआ मूड ऑफ, बीच में छोड़ी महिला की सर्जरी, जानें पूरा मामला

चार महिलाओं को दिया जा चुका था एनेस्थीसिया का इंजेक्शन अस्पताल में चाय नहीं मिलने पर चढ़ा डॉक्टर का पारा, महिलाओं के ऑपरेशन छोडक़र चल दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Tea not getting in the nagpur hospital angry doctor leave midway surge

Tea not getting in the nagpur hospital angry doctor leave midway surge

महाराष्ट्र के नागपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चाय नहीं मिलने पर नाराज एक डॉक्टर ने महिलाओं की सर्जरी को बीच में ही छोड़कर चलते बने। इसके बाद दूसरे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन किया। मामले की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है।

खफा डॉक्टर ने बीच में छोड़े ऑपरेशन

दरअसल, घटना नागपुर की मौदा तहसील अरोग्य केंद्र की है। यहां आठ महिलाओं का परिवार नियोजन का ऑपरेशन होना था। ऑपरेशन के लिए रामटेक तहसील के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर तेजरंग भालवी को बुलाया गया था। चार महिलाओं के ऑपरेशन निपटाने के बाद डॉक्टर को चाय की तलब हुई, जब अस्पताल में चाय नहीं मिली तो वह नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने बाकी के ऑपरेशन किए बिना ही ऑपरेशन थिएटर से चले गए। बाकी चारों महिलाओं को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया जा चुका था। मामले की जानकारी मिलने पर जिला परिषद की सीईओ सौम्या शर्मा ने डॉक्टरों की दूसरी टीम भिजवाई और ऑपरेशन करवाए।

डॉक्टर की सफाई

बताया जाता है कि डॉक्टर तेजरंग भालवी हाइपोग्लाइसीमिया से पाीडि़त हैं। इस बीमारी में रक्त में शर्करा का स्तर सामान्य से नीचे चला जाता है। भालवी का कहना है कि इसी कारण उन्हें चाय की तलब हुई। अस्पताल में चाय नहीं मिलने पर वह चार घंटे के ब्रेक पर बाहर चाय पीने चले गए।

Story Loader