
Teachers Day 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन को भावभीनी श्रद्धांजलि और देश वासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘शिक्षक हमारे भविष्य और प्रेरणादायक सपनों को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक दिवस पर हम उनके अटूट समर्पण और समाज पर उनके प्रभाव के लिए उन्हें सलाम करते हैं। डॉ. एस राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’
पीएम मोदी ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित अध्यापकों से संवाद कर रहे हैं। बता दें कि पूरे देश से कुल 75 अध्यापकों को चयनित किया गया है। जिसमें 50 अध्यापक स्कूलों के, 13 उच्च शिक्षा संस्थानों के और 12 कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के शामिल हैं।
शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं?
हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश के पहले उप राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण (Dr Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती मनाई जाती है। वे एक स्कॉलर और फिलॉस्फर थे। देश के सभी शिक्षक उनको सम्मान देने के लिए हर साल डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।
यह भी पढ़ें: मंत्री उदयनिधि स्टालिन के घर के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, सिर कलम करने की मिली थी धमकी
Updated on:
05 Sept 2023 12:00 pm
Published on:
05 Sept 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
