
Teachers who returned after training from abroad shared their experience with Delhi CM Arvind Kejriwal
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने को लेकर AAP की सरकार और LG विनय कुमार सक्सेना के बीच टकराव जारी है। इसी बीच आज मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य नेताओं ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में विदेश से ट्रेनिंग लेकर लौटे शिक्षकों से बात की। जिसके बारे में बताते हुए केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि "दिल्ली सरकार द्वारा फिनलैंड,सिंगापुर और कैम्ब्रिज ट्रेनिंग में भेजे गए टीचर्स से आज मिला और उनसे बात की। उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि कैसे वे वहां से सीखकर आते हैं और फिर यहां उसे इम्पीमेंट करते हैं। दिल्ली की शिक्षा में कमाल इन्हीं शिक्षकों ने ही करके दिखाया है।"
इसके बाद एक और ट्वीट के जरिए वीडियो शेयर करते हुए केजरीवाल ने कहा कि "हमारे शिक्षकों का ये आत्मविश्वास देखिए। दिल्ली की शिक्षा क्रांति का आज अगर पूरे विश्व में नाम है तो वो हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत की बदौलत है। हमने कभी इन्हें रोका नहीं बल्कि इनका साथ दिया है, इन्हें भरोसा दिया है।"
टीचर्स के अंदर देखने को मिला कॉन्फिडेंस, जज्बा और एनर्जी
शिक्षकों से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आज लोगों से बात करके बहुत अच्छा लगा। हमारी जब सरकार बनी थी तो जे जज्बा तो था कि हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगे। उसी जज्बे के तहत हमने अपने सरकारी स्कूलों के टीचर्स और प्रिंसिपल्स को अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग देने के लिए देश- विदेश के बेस्ट इंस्टीट्यूट में भेजना चालू किया, लेकिन इस तरह से बात करने का मौका पहली बार मिला। आज आपके अंदर जो कॉन्फिडेंस, जज्बा और एनर्जी देखने को मिली मैं समझता हूं कि आधी भी बच्चों को ट्रांसफर हो रही है तो मुझे लगता है कि सरकारी स्कूल्स बहुत अच्छे हो जाएंगे।
शिक्षको की ट्रेनिंग के बिना नहीं हो सकती शिक्षा क्रांति
शिक्षा क्रांति की शिक्षको की ट्रेनिंग के बिना कल्पना नही हो सकती
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि "शिक्षा क्रांति की शिक्षको की ट्रेनिंग के बिना कल्पना नही हो सकती है। पहले ट्रेनिंग के नाम पर बस खानापूर्ति होती थी। 2 घंटे के सेमिनार को ट्रेनिंग का नाम दिया जाता था। अरविंद केजरीवाल सरकार ने इसे बदल अपने शिक्षको को शानदार ट्रेनिंग देने के किए हापुड से हॉर्वर्ड तक का सफर तय किया है।"
Updated on:
22 Jan 2023 06:48 pm
Published on:
22 Jan 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
