5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज प्रताप यादव का दावा- शिरडी के साई बाबा को याद करने पर हुआ चमत्कार, आफिस पहुंचते ही टेबल पर मिला लिफाफा

बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि शिरडी के साई बाबा को याद करने पर उनके साथ चमत्कार हुआ है। उन्होंने कहा कि "मैंने पूरी जिंदगी में ऐसा चमत्कार नहीं देखा है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि शिरडी के साई बाबा अदभुत भगवान हैं।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Oct 13, 2022

tej-pratap-yadav-claims-miracle-happened-on-remembering-sai-baba-of-shirdi-envelope-found-on-table-as-soon-as-he-reached-office.jpg

Tej Pratap Yadav claims Miracle happened on remembering Sai Baba of Shirdi, envelope found on table as soon as he reached office

बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री व RJD अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर खबरों में बने रहते हैं। हाल ही में वो अपनी ही पार्टी के महासचिव श्याम रजक पर गाली देने का आरोप लगाया था, जिसको लेकर उनके भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सफाई दी थी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि कभी-कभी कंफ्यूजन हो जाता है, जिसे दूर कर लिया गया है। इसके बाद अब तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया है कि शिरडी के साई बाबा ने चमत्कार करते हुए उन्हें चमत्कार दिखाया है।

मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि "मैंने पूरी जिंदगी में ऐसा चमत्कार नहीं देखा है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि शिरडी के साई बाबा अद्भुत भगवान हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साई बाबा चमत्कारी पुरुष थे।

साई बाबा को दिल से याद किया तो चमत्कार हुआ: तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव ने कहा कि "मैं कल शिरडी के साई बाबा का सीरियल देख रहे थे, जिनमें बाबा ने अपने भक्तों को भभूत देकर बिमारी को ठीक करने का काम किया था। इसके बाद हमने याद किया कि यह चमत्कार होता है कि नहीं होता है? सही में साई बाबा चमत्कार करते हैं कि नहीं करते हैं? तेज प्रताप यादव ने कहा कि "हमने साई बाबा को दिल से याद करके कहा कि बाबा मुझे भभूत दीजिए, जिसका बहुत ही महत्व है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कल हमने बाबा को याद किया और आज हमारे घर पर और कार्यालय पर साई बाबा का भभूत आ गया, जो लिफाफे में आया है।"

साई बाबा के भभूत से हर बिमारी जाती है ठीक
तेज प्रताप यादव ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि शिरडी के साई बाबा कि भभूत लगाने से हर बिमारी ठीक हो जाती है। उन्होंने बताया कि वह शिरडी के साई ट्रस्ट के मेंबर भी हैं, लेकिन कभी भभूत नहीं मगाया था।

यह भी पढ़ें: बिहार: RJD महासचिव श्याम रजक ने तेजप्रताप को दी गाली? उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान आया सामने