3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालू परिवार से निकाले गए, पर समर्थकों में अब भी है तेज प्रताप का क्रेज, वीडियो वायरल

तेज प्रताप यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तेज प्रताप के जबरा फैन राजेश रसीला गाना गा रहे हैं। तेज प्रताप को लालू परिवार से निकाला जा चुका है।

2 min read
Google source verification

तेज प्रताप यादव (Photo - IANS)

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को भले ही लालू परिवार व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निकाला गया हो, लेकिन उनका क्रेज अब भी उनके समर्थकों में देखा जा सकता है। बीते दिनों तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। उनके समर्थक राजेश रसीला गाते हुए नजर आए।

तेज प्रताप ने पोस्ट में क्या लिखा?

राजेश रसीला तेज प्रताप के जबरा फैन हैं। वह अपने गीत में भी इसे जाहिर भी रहे हैं। राजेश का वीडियो तेज प्रताप ने खुद X पर पोस्ट किया है। इसमें दिख रहा है कि तेज प्रताप अपने आवास पर जनता दरबार लगाए हुए हैं। वह लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसी दौरान उनका एक समर्थक भी वहां पहुंचा। राजेश की गीत सुनते हुए तेज प्रताप मुस्कुराते हुए भी दिख रहे हैं।

तेज प्रताप ने खुद पोस्ट में लिखा कि आज लगातार तीसरे दिन हर शाम- जनता के नाम के तहत सीधी बात- सीधा समाधान में राज्य भर से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान हेतु उचित कार्रवाई किया। साथ ही, आज जिला-जमुई से आए हुए गायक राजेश रसीला जी ने अपनी भावनात्मक गायकी से हम सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

निजी जीवन से जुड़े खुलासे के बाद लालू ने परिवार से निकाला

तेज प्रताप यादव के निजी जीवन से जुड़े एक सनसनीखेज खुलासे के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। लालू यादव के इस फैसले के बाद तेज प्रताप लगभग अकेले हो गए हैं।

तेज प्रताप ने बीते दिनों मीडिया से कहा- अभी थोड़ा उथलपुथल चल रहा है। हम सिचुएशन को संभालने का काम कर रहे हैं। हमें रिश्ते नहीं खराब करना है। हम बड़े भाई का फर्ज निभा रहे हैं। कुछ लोग मेरे और तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे।

विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं अभी असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने नीतीश सरकार से सुरक्षा बढ़ाए जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन हर जगह लगे हुए हैं। मेरी जान को खतरा है। 4 से 5 लोग मिलकर मेरा जीवन बर्बाद करना चाहते हैं।