20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले दो साल में उड़ान भरने को तैयार Tejas Mk 2, जानें एमके वन की तुलना में क्यों होगा खास?

Tejas Mk 2 : फाइटर जेट के इंजन को लेकर भारत और अमरीका की डील का फायदा तेजस एमके टू को मिला है। अब यह विमान साल 2025 में उड़ान भरेगा। यह विमान तेजस मार्क वन की तुलना में 20 फीसदी बड़ा और भारी होगा।  

2 min read
Google source verification
tejas_mk_2_ready_to_fly_in_2025_know_why_it_will_be_special_in_comparison_to_tejas_mk_one.jpg

Tejas Mk 2 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों अमरीका दौरे पर थे। इस दौरान भारत और अमरीका के बीच फाइटर जेट के इंजन के लिए समझौता हुआ। इस समझौते के अंर्तगत अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक अपने f414 इंजन को भारत में बनाएगी। जिसके लिए कंपनी भारत की सरकारी कंपनी HAL (Hindustan Aeronautics Limited) के साथ पार्टनशिप करेगी। दोनों देशों के बीच हुए इस अनुबंध का लाभ अब तेजस मार्क 2 (Tejas Mk 2) विमान को मिलेगा। दरअसल, इंजन की तलाश में इस विमान को तैयार करने का प्रोजेक्ट काफी धीमा चल रहा था। लेकिन अब इसे गति मिलेगी।

तेजस की तुलना में बड़ा और भारी

बता दें कि जनरल इलेक्ट्रिक का एफ414 इंजन लगने के बाद तेजस एमके 2 और अधिक शक्तिशाली हो जाएगा। यह तेजस एमके 1 की तुलना में बड़ा और भारी होगा। जाहिर है कि पहले काफी समय से इसके इंजन की तलाश हो रही थी। पहले फ्रांस और ब्रिटिश रोल्स रॉयस इंजन को इस विमान में लगाने पर विचार किया जा रहा था।

90 फीसदी पार्ट भारत में बनेंगे

निदेशक प्रभुल्ला चंद्रन ने आगे बताया कि करीब 200 तेजस एमके 2 विमानों का निर्माण किया जाएगा। भारत में इंजन बनाए जाने के बाद तेजस एमके 2 में लगने वाला 90 फीसदी पार्ट भारत में बना होगा। अत्याधुनिक रडार, हथियार और अन्य सिस्टम स्वदेशी होंगे। इजेक्शन सीट और कुछ सेंसर दूसरे देशों से खरीदे जाएंगे। तेजस एमके 2 एक इंजन वाला विमान होगा। प्रभुल्ला ने दावा किया कि यह राफेल से बेहतर होगा।

अधिक हथियार ले जाने की क्षमता

गौरतलब है कि तेजस विमान को LCA (Light Combat Aircraft) के तहत बनाया गया है। इसके अलावा तेजस का एक अपग्रेड माॅडल भी बनाया गया है। इसे तेजस मार्क वन (Tejas Mk1) कहा जाता है। इसका अगला वर्जन Tejas Mk2 है। प्रभुल्ला ने बताया कि Tejas Mk1 से Tejas Mk2 का डिजाइन बहुत अलग है। यह 20 फीसदी बड़ा है। इसमें अधिक हथियार ले जाने की क्षमता है। प्रभुल्ला ने बताया कि तेजस मार्क टू का सिर्फ एक वर्जन होगा। बाद में इसका ट्रेनर वर्जन बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े - नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण ने की सगाई, जानें कौन हैं सिद्धू परिवार की होने वाली बहूरानी

यह भी पढ़े - मैकेनिक की दुकान पर पहुंचकर अचानक बाइक रिपेयर करने लगे राहुल गांधी