scriptTejashwi Yadav: 1 करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट और महिलाओं को… पूर्व डिप्टी सीएम ने किया बड़ा दावा | 1 crore jobs will be available fatafat and women will get 𝟏 lakh Khatakhat Tejshwi Yadav made a big claim | Patrika News
राष्ट्रीय

Tejashwi Yadav: 1 करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट और महिलाओं को… पूर्व डिप्टी सीएम ने किया बड़ा दावा

Tejashwi Yadav: तेजस्वी अब तक 200 से ज्यादा रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। कमर दर्द के बावजूद तेजस्वी यादव रुकने का नाम नहीं ले रहे। डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा है लेकिन वो हर रोज 7-8 जनसभा कर रहें हैं। उनके अलावा विपक्ष का कोई बड़ा नेता बिहार में प्रचार नहीं कर रहा है।

नई दिल्लीMay 25, 2024 / 03:06 pm

Paritosh Shahi

Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav: बिहार में इंडिया गठबंधन के प्रचार की कमान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव संभाल रहे हैं। तेजस्वी अब तक 200 से ज्यादा रैलियों को संबोधित कर चुके हैं। कमर में दर्द के बावजूद तेजस्वी यादव रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा है लेकिन वो हर रोज 7-8 जनसभा कर रहें हैं। उनके अलावा विपक्ष का कोई बड़ा नेता बिहार में प्रचार नहीं कर रहा है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे बड़े नेता कुल मिलाकर 5 बार भी अपने उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगने बिहार नहीं आए हैं। इधर सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, नीतीश कुमार लगातार प्रचार कर रहे हैं और अपने उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांग रहे हैं।

Tejashwi Yadav ने बीजेपी पर बोला हमला

पत्रकारों में बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘माहौल है एकदम टनाटन टनाटन टनाटन, बीजेपी हो गई सफाचट सफाचट सफाचट। महिलाओं को एक लाख रुपया मिलेगा खटाखट खटाखट, एक करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट फटाफट फटाफट। ‘इंडिया’ गठबंधन पर वोट पड़ रहा ठकाठक ठकाठक।’

BJP हो गई नौ दो ग्यारह

छठे चरण के मतदान से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, “बीजेपी गोइंग सून, ऑन फोर्थ जून। टन टनाटन टन टन टारा, बीजेपी हो गई नौ दो ग्यारह! तेजस्वी का यह वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है।

Chirag-Tejashwi आमने सामने

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लगातार बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि गृह मंत्री अमित शाह बिहार में केवल नफरत ट्रेंड कराने आते हैं। केवल झूठ बोलने आते हैं। इनके झूठ में बिहार के लोग फंसने वाले नहीं हैं। यहां झूठ, नफरत का ट्रेंड नहीं चलने वाला है, यहां जॉब का ट्रेंड चलेगा।
इस बयान को लेकर जब चिराग पासवान से सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि वे जॉब ट्रेंड चलाएं, उनको मना किसने किया है, लेकिन आप तो जमीन का ट्रेंड चला रहे हैं। कितनी जमीन आप लोगों से ले रहे हैं, यह बातें सिर्फ कहने से नहीं होती है, जनता को यह विश्वास होना चाहिए कि आप कुछ कीजिएगा। उन्होंने आगे कहा कि कैसे जनता को विश्वास होगा, जब आपके ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चलते हैं, जब आपके ऊपर नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले चलते हैं।

Hindi News/ National News / Tejashwi Yadav: 1 करोड़ नौकरियां मिलेंगी फटाफट और महिलाओं को… पूर्व डिप्टी सीएम ने किया बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो