scriptPMO के फर्जी अफसर किरेन पटेल को लेकर तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले – सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक | Tejashwi Yadav attacked Modi government regarding fake PMO officer Kiren Patel said huge security lapse | Patrika News
राष्ट्रीय

PMO के फर्जी अफसर किरेन पटेल को लेकर तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले – सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक

PMO के फर्जी अफसर किरेन पटेल को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, ये सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।

Mar 17, 2023 / 06:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

tejashwi_yadav.jpg

PMO के फर्जी अफसर किरेन पटेल को लेकर तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले – सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक

एक बेहद हैरानगी भरा मामला पकड़ा में आया। यह सुरक्षा एजेंसियों की चूक कहा जाए या फिर उस व्यक्ति की जादूगरी जिसने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा एजेंसियों की सुरक्षा को धता बता कर खूब मौज उठाई। खुद को PMO का अफसर बता Z+ सिक्योरिटी में कश्मीर में मौज काटने वाला किरेन पटेल जेल भेजा दिया गया। बताया जा रहा है किरेन पटेल की यह जम्मू-कश्मीर की तीसरी ‘वीवीआईपी’ यात्रा थी। पर जब किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया तो उसके खेल का पर्दाफाश हो गया। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मामले में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि, देश की सरकार और सुरक्षा एजेंसिंयों को गौर करना चाहिए कि कैसे गुजरात का एक व्यक्ति PMO का स्पेशल सेक्रेटरी बन जम्मू-कश्मीर में 4 महीने रहता है, सेना के अंतिम पोस्ट तक जाता है और सारी जरूरी जानकारी लेता है। ये सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1636701863100784640?ref_src=twsrc%5Etfw
ये बहुत गंभीर मामला – तेजस्वी यादव

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहाकि, इस व्यक्ति का नाम किरेन भाई पटेल है। ये BJP का सदस्य है। और गृह मंत्री अमित शाह के साथ इसकी तस्वीर है। सुरक्षा एजेंसियां तो विपक्ष के नेताओं के पीछे पड़ी हैं लेकिन ये बहुत गंभीर मामला है।
किरेन भाई पटेल के पास से दस विजिटिंग कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद

गुजरात के किरण पटेल को श्रीनगर के ललित ग्रांड पैलेस होटल से पुलिस द्वारा उनकी साख पर संदेह होने के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने कहा कि उसे निशात पुलिस थाने ले जाया गया जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके कब्जे से अलग-अलग पहचान के दस विजिटिंग कार्ड और दो मोबाइल फोन मिले।
शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

पुलिस सूत्र ने कहा, उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जिन्होंने उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। घाटी के एक जिले में तैनात एक डिप्टी कमिश्नर ने सुरक्षा कवर के लिए सिफारिश की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, यही व्यक्ति गुजरात में धोखाधड़ी के एक दर्जन से अधिक मामलों में वांछित है।

Hindi News / National News / PMO के फर्जी अफसर किरेन पटेल को लेकर तेजस्वी यादव का मोदी सरकार पर हमला, बोले – सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक

ट्रेंडिंग वीडियो