‘BJP गरीब विरोधी, नहीं चाहती थी जाति जनगणना हो’, तेजस्वी बोले- अब बनेगी कल्याणकारी योजना
बिहार में जाति जनगणना आज से शुरू हो गई है। इस जनगणना में बिहार के सभी निवासियों से उनकी जाति के साथ-साथ अन्य कई जानकारी ली जाएगी। जाति जनगणना शुरू होने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बहुत ही ऐतिहासिक काम की शुरुआत होने वाली है। ये लालू जी का पहले से ही मांग रहा है जिससे लेकर हम सड़क पर भी उतरे थे और मनमोहन जी की सरकार ने जाति जनगणना सर्वे भी कराया था लेकिन BJP ने इसके डेटा को गलत बता दिया था। बीजेपी गरीब विरोधी है ये लोग नहीं चाहते कि जाति जनगणना हो। जब हम लोग गए तब बीजेपी ने बहुत नटक किया था। आज इसकी शुरुआत हो रही है इससे सही डेटा आएगा तो उसी हिसाब से बजट का स्वरूप और कल्याणकारी योजना बनेगी।