वीडियो : पुल बनाने वाली कंपनी पर चलेगा बिहार सरकार का हथौड़ा, तेजस्वी यादव बोले दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल गिरने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। इंजीनियर्स को हटाया गया है। पुल का निर्माण समयबद्ध तरीके से किया जाएगा क्योंकि यह सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। निर्माण कंपनी को शोकेस नोटिस जारी किया जा रहा है और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जब मैं विपक्ष में था, मैंने पुल के पिलर नंबर 5 का मुद्दा उठाया था।