21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव, कहा- नया बिहार बनाने के लिए बदलाव जरूरी, PM मोदी पर बोला हमला

तेजस्वी यादव एक बार फिर बिहार यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। जानिए पीएम मोदी के घुसपैठियों पर दिए बयान पर क्या कहा?

2 min read
Google source verification
RJD leader, Tejashwi Yadav

राजद नेता, तेजस्वी यादव (फोटो- IANS)

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एक बार फिर बिहार यात्रा (Bihar Yatra) पर निकले हैं। तेजस्वी ने कहा कि नए संकल्प के साथ नया बिहार बनाने के लिए यात्रा पर निकाल रहे हैं। पिछली यात्रा के दौरान जो जिले छूट गए थे, उन्हें इस यात्रा में कवर किया जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि पिछली यात्रा में लोगों का अपार समर्थन मिला था। इस यात्रा में भी लोगों का जन सैलाब उमड़ेगा।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी को हटाने के लिए किसान और मजदूर के सम्मान के लिए, मां और बहनों की सुरक्षा के लिए और प्रदेश में कल-कारखाने लगाने के संकल्प के साथ इस यात्रा पर निकल रहे हैं। तेजस्वी ने बताया कि आज जहानाबाद में पहला कार्यक्रम होगा। उसके बाद सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में कार्यक्रम होगा।

पीएम मोदी के बयान पर साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी ने पूर्णिया की रैली में पीएम मोदी के घुसपैठियों को लेकर दिए बयान पर भी हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन सी बात ये लोग कर सकते हैं। उन्हें घुसपैठियों को बाहर भगाने से कौन रोक रहा है? 11 साल से उनकी सरकार है, उनके प्रधानमंत्री रहते घुसपैठिए कैसे घुस गए? 20 साल से बिहार में उनकी सरकार है, घुसपैठिए कैसे घुस गए? घुसपैठिए कौन हैं, यह तो कोई बताए? केवल चुनाव में भाषण देने से नहीं होगा। झारखंड में जब चुनाव था, तब घुसपैठिए थे, अब वहां नहीं हैं?

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के जरिए असल में लोगों को मुद्दों से भटकाना है। असल मुद्दा पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और कार्रवाई है। ‎बिहार के एक मंत्री ने पत्रकार की पिटाई की और गाली-गलौज किया। 2005 के पहले कभी ऐसा होता था कि विपक्ष के नेता को एफआईआर के लिए जाना पड़ता था। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। तेजस्वी यादव ने 'माई बहन मान योजना' को लेकर FIR पर कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा किया गया है। ‎

महागठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं

तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा कि हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है। बिहार की मालिक जनता है और वही मुख्यमंत्री बनाती है। इस बार वे बदलाव चाहते हैं। आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए कि वे किसे मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, जवाब मिल जाएगा, लेकिन हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है और समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी।