
Telangana CM KCR Won't Receive PM Modi For Third Time during his visit
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी नहीं की। उन्हें रिसीव करने के लिए केवल एक मंत्री ही एयरपोर्ट पर गया, जबकि विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के स्वागत के लिए स्वयं सीएम समेत पूरा मंत्रिमंडल मौजूद रहा। आज पीएम मोदी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए तेलंगाना पहुंचे हैं। इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी के साथ पार्टी के कई शीर्ष अधिकारी भी हैं।
यशवंत सिन्हा का गाजे-बाजे के साथ होगा स्वागत
दरअसल, PM मोदी आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए केसीआर का एक ही मंत्री गया था, जबकि यशवंत सिन्हा का भव्य स्वागत करने की तैयारी थी। यशवंत सिन्हा आज बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे जहां उनके स्वागत के लिए खुद केसीआर और पूरा मंत्रीमण्डल मौजूद रहा।
6 महीने में तीसरी बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन
ये कोई पहली बार नहीं है जब केसीआर ने पीएम मोदी की अगवानी न कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। पिछले 6 महीने में ये तीसरी बार होगा जब वो पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं गए। इसी वर्ष मई में जब पीएम मोदी इंडियन स्कूल ऑफ बिजनस के ईवेंट में शामिल होने हैदराबाद पहुंचे थे, तब सीएम केसीआर राज्य के बाहर चले गए थे। इससे पहले फरवरी में जब पीएम मोदी हैदराबाद के दौरे पर पहुंचे थे तब भी केसीआर उनकी अगवानी के लिए नहीं पहुंचे थे।
बता दें कि किसी भी राज्य में पीएम के आगमन पर खुद सीएम उनके स्वागत के लिए जाते हैं। ये एक स्थापित परंपरा है, पर ये भी एक तथ्य है कि ऐसा कोई लिखित प्रोटोकॉल नहीं है।
Updated on:
02 Jul 2022 02:19 pm
Published on:
02 Jul 2022 12:57 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
