
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आज यानी रविवार को पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव से मिलने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केसीआर से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बता दें कि कुछ दिन पहले केसीआर अपने फॉर्महाउस में गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की मानें तो, उन्हें कूल्हे में चोट आई है, जिसकी सर्जरी भी करनी पड़ सकती है। हालांकि उनके जल्द स्वास्थ्य होने के लिए डॉक्टरों के एक टीम बनाई गई है, जो उनका ख्याल रख रही है।
फार्महाउस में गिरने से लगी चोट
बता दें कि पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव को एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिरने के बाद हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। राव के बेटे और भारत राष्ट्र समिति के नेता केटी रामा राव ने बताया कि गिरने के बाद उनकी कूल्हे की हड्डी टूट गई है।
अस्पताल ने जारी किया बयान
अस्पताल ने अपने एक बयान में कहा कि कल्वाकुंतला चन्द्रशेखर राव गारू अपने निवास के बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे और बाद में उन्हें आगे की देखभाल के लिए यशोदा अस्पताल लाया गया। सीटी स्कैन सहित कई जांच के बाद पता चला कि उनके बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर है। उन्हें बाएं कूल्हे के रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता होगी। ऐसे मामलों में ठीक होने का सामान्य कोर्स छह से आठ सप्ताह होता है।
यह भी पढ़ें: इस राज्य में महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, अब बसों में कर सकेंगी फ्री यात्रा
Updated on:
10 Dec 2023 04:49 pm
Published on:
10 Dec 2023 04:45 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
