28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Telangana : चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति ला रहा है तेलंगाना- सीएम के.चंद्रशेखर राव

- हर साल 10 हजार डाक्टरों को मिल रहा है प्रशिक्षण - सीएम ने शुक्रवार को नौ मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

2 min read
Google source verification
Telangana : चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति ला रहा है तेलंगाना- सीएम के.चंद्रशेखर राव

Telangana : चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति ला रहा है तेलंगाना- सीएम के.चंद्रशेखर राव

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलंगाना हर साल दस हजार डॉक्टरों को प्रशिक्षण देकर भारत के चिकित्सा क्षेत्र के इतिहास में क्रांति ला रहा है। तेलंगाना का चिकित्सा क्षेत्र में देश के लिए उदाहरण बनना गर्व की बात है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को प्रगति भवन में राज्य में नौ मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उदï्घाटन के दौरान यह बात कही। राज्य में नौ मेडिकल कालेजों के साथ ही अब मेडिकल कालेजों की संख्या 26 हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य हर साल दस हजार डाक्टरों को प्रशिक्षण दे रहा है और गरीबों की पहुंच तक दवाओं को लाया जा रहा है। यह देश में चिकित्सा के क्षेत्र में एक क्रांति पैदा कर रहा है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने यह बात मेडिकल कॉलेजों के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना में वर्ष 2014 तक कुल पांच मेडिकल कॉलेज थे, जो अब 26 मेडिकल कालेज बन चुके हैं। वहीं राज्य सरकार ने 2024 में आठ और मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने का लक्ष्य रखा गया है जिनमें प्रतिवर्ष दस हजार डॉक्टर तैयार होंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य के करीमनगर, कामारेड्डी, खम्मम, जयशंकर भूपालपल्ली, कुमारमभीम आसिफाबाद, निर्मल, राजन्ना सिरिसिला, विकाराबाद, जनागम जिलों में नए मेडिकल कॉलेज शुरू किए गए हैं। इन 9 मेडिकल कॉलेजों के उदï्घाटन के साथ ही अब तेलंगाना में 26 मेडिकल कालेज बन गए हैं।

इस अवसर पर मुख्य सचिव शांति कुमारी ने उद्घाटन भाषण देकर कार्यक्रम की शुरूआत की। स्वास्थ्य मंत्री तन्निरू हरीश राव ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री तन्निरु हरीश राव, मुख्य सचिव शांति कुमारी, सीएम सचिव राजशेखर रेड्डी, चिकित्सा सचिव एसएएम रिजवी, चिकित्सा शिक्षा निदेशक रमेश रेड्डी, चिकित्सा सीएम वीओएसडी डॉ. गंगाधर, कलोजी हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी करुणाकर रेड्डी, टीएसएमआईडीसी के एमडीए चंद्रशेखर रेड्डी, सांसद दामेदार राव, रामुलु, कविता, बादुगुला लिंगया यादव, एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी, मधुनुधनचारी, शेरी सुभाष रेड्डी, फारूक हुसैन, विधायक सचेतक रेगाकांत राव, बाल्का सुमन, जीवन रेड्डी, पूर्व मंत्री वेणुगोपालाचारी भी उपस्थित रहे।