24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद में तनाव बरकरार, पथराव के बाद लाठीचार्ज, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

हैदराबाद में अभी भी तनाव बरकरार है। धार्मिक नारे, पुतले जलाने और पथराव के बाद प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हैदराबाद के पुराने शहर क्षेत्र सहित कई अन्य स्थानों से भी विरोध प्रदर्शन होने की जानकारी मिली है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Kumar Tripathi

Aug 25, 2022

telangana-mla-raja-singh-controversial-remark-police-lathi-charge-on-protestors.jpeg

More Protests In Hyderabad Over Suspended BJP MLA's Prophet Remarks

तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कथित रूप से पैगंबर मुहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद से हैदराबाद में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीती रात को हैदराबाद के पुराने शहर क्षेत्र सहित कई अन्य स्थानों में जमकर हिंसा हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के 'शालिबंदा' इलाके में भीड़ ने 'सर तन से जुदा' जैसे भड़काऊ नारे लगाए, पुतले जलाए और पथराव किए, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।

इससे पहले तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद विधायक को मंगलवार यानी 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उन्हें कुछ ही घंटों में जमानत दे दी गई।


2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजा सिंह ने एफिडेविट में बताया कि उनके खिलाफ 17 पुलिस स्टेशनों में 43 केस दर्ज हैं, जिसमें दंगे भड़काने, भड़काऊ बयानबाजी करने, खतरनाक हथियार रखने और हत्या की कोशिश करने जैसे गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा बिना अनुमति रैली निकालने का भी मामला दर्ज है। विधायक राजा सिंह के खिलाफ 2017 में डबीरपुरा थाने में एक केस दर्ज हुआ था, जिसमें आरोप है कि राजा सिंह ने राम मंदिर निर्माण रोकने की कोशिश करने वालों का 'सिर काटने' की धमकी दी थी।


कथित रूप से पैगंबर मुहम्मद को लेकर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी ने विधायक राजा सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है कि उन्हें पार्टी से क्यों निष्कासित नहीं किया जाना चाहिए। भाजपा केंद्रीय अनुशासन समिति के सदस्य सचिव ओम पाठक के द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि "मुझे आपको यह बताने के लिए निर्देशित किया गया है कि जांच लंबित रहने तक आपको पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।" इसके साथ ही उसमें कहा गया है कि इस नोटिस की तारीख से 10 दिनों के अंदर बताएं कि आपको पार्टी से क्यों नहीं निकाला जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: BJP MLA टी. राजा सिंह गिरफ्तार, पैगम्बर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी, हैदराबाद में भारी प्रदर्शन