
Crime News Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) से चोरी का ऐसा मामला सामने आया जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल दिल्ली के भारत नगर में एक व्यस्त यातायात चौराहे पर लालबत्ती पर लुटेरों ने गुलेल मार कर एक करोड़ रुपये का आभूषण की चोरी को अंजाम दिया है। भारत नगर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान में जुटी हुई है।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भारत नगर में एक व्यस्त यातायात चौराहे पर एक 'गुलेल गिरोह' के सदस्यों ने एक गुलेल का इस्तेमाल कर एक सेडान की खिड़की तोड़ दी और एक करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण लूट लिया।
करोल बाग स्थित आभूषणों की दुकान 'विजय जेम्स' के मालिक विजय वर्मा रात करीब 8.15 बजे दुकान से निकले और अपने बेटे व ड्राइवर के साथ शालीमार बाग स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी स्कूटर पर सवार दो लोगों ने उनका पीछा करना शुरू किया। उसके बाद करीब रात 9 बजे वर्मा ने पुलिस को फोन करके बताया कि लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास लुटेरे उनका बैग लेकर भाग गए हैं, जिसमें 1 करोड़ रुपए के गहने थे। उत्तर पश्चि के पुलिस उपायुक्त बिशम सिंह ने कहा, "सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कॉलेज के पास लाल बत्ती पर स्कूटर पर सवार दो लोग उनकी कार के पास रुके पीछे बैठे व्यक्ति ने गुलेल से खिड़की तोड़कर बैग छीना और तुरंत भाग गए।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोपी “गुलेल गिरोह” का हिस्सा लग रहे हैं जो दिल्ली भर में डकैती करने के लिए गुलेल का इस्तेमाल करते हैं । सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और दोनों को पकड़ने के प्रयासों के तहत उनके मार्गों का पता लगाया जा रहा है।
Updated on:
22 Jan 2025 02:20 pm
Published on:
22 Jan 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
