25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरक्षण बढ़ाने पर फिलहाल जारी रहेगी पाबंदी तो केंद्रीय मंत्री की मां की बढ़ीं मुश्किलें

Court News: बिहार में आरक्षण बढ़ाने पर फिलहाल जारी रहेगी पाबंदी, पढ़ें केंद्रीय मंत्री की मां की मुश्किलें बढ़ीं और केजरीवाल समेत 5 के खिलाफ चार्जशीट से जुड़े मामले में अपडेट

less than 1 minute read
Google source verification

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जातिगत आरक्षण की सीमा बढ़ाने पर पटना हाईकोर्ट की रोक तत्काल हटाने से सोमवार को इनकार कर दिया। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार की याचिका पर सीजेआइ डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, हम मामले पर सितंबर में सुनवाई करेंगे। तब तक कोई अंतरिम राहत नहीं दी जाएगी। नीतीश सरकार ने हाईकोर्ट की रोक को यह कहते हुए चुनौती दी है कि जातिगत सर्वे के आधार पर ही आरक्षण बढ़ाया गया। सर्वे बताता है कि कौन-सा समाज कितना पिछड़ा है और किसे नीतिगत सहयोग की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री की मां की मुश्किलें बढ़ीं

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ फरवरी को स्कूल वाहन के हादसे में दो बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। वह उस स्कूल की प्रबंधक हैं, जिसमें दोनों बच्चे पढ़ते थे। स्कूल प्रिंसिपल दीपा निगम के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है।

केजरीवाल समेत 5 के खिलाफ चार्जशीट

नई दिल्ली. आबकारी घोटाले मामले में सीबीआइ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य के खिलाफ सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतिम आरोपपत्र दायर किया। सीबीआइ ने इससे पहले मुख्य आरोपपत्र और चार पूरक आरोपपत्र दाखिल किए थे। इनमें आप नेता मनीष सिसोदिया, तेलंगाना की विधान पार्षद के. कविता और 15 अन्य को आरोपी बनाया गया था।

सोपोर में धमाका, चार की गई जान

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार को धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक धमाका एक कबाड़ी की दुकान पर उस समय हुआ, जब एक ट्रक से सामान उतरा जा रहा था।