
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में जातिगत आरक्षण की सीमा बढ़ाने पर पटना हाईकोर्ट की रोक तत्काल हटाने से सोमवार को इनकार कर दिया। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बिहार सरकार की याचिका पर सीजेआइ डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, हम मामले पर सितंबर में सुनवाई करेंगे। तब तक कोई अंतरिम राहत नहीं दी जाएगी। नीतीश सरकार ने हाईकोर्ट की रोक को यह कहते हुए चुनौती दी है कि जातिगत सर्वे के आधार पर ही आरक्षण बढ़ाया गया। सर्वे बताता है कि कौन-सा समाज कितना पिछड़ा है और किसे नीतिगत सहयोग की जरूरत है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में आठ फरवरी को स्कूल वाहन के हादसे में दो बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। वह उस स्कूल की प्रबंधक हैं, जिसमें दोनों बच्चे पढ़ते थे। स्कूल प्रिंसिपल दीपा निगम के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की गई है।
नई दिल्ली. आबकारी घोटाले मामले में सीबीआइ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पांच अन्य के खिलाफ सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में अंतिम आरोपपत्र दायर किया। सीबीआइ ने इससे पहले मुख्य आरोपपत्र और चार पूरक आरोपपत्र दाखिल किए थे। इनमें आप नेता मनीष सिसोदिया, तेलंगाना की विधान पार्षद के. कविता और 15 अन्य को आरोपी बनाया गया था।
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार को धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक धमाका एक कबाड़ी की दुकान पर उस समय हुआ, जब एक ट्रक से सामान उतरा जा रहा था।
Published on:
30 Jul 2024 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
