
Bihar Band
Bihar Band: बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियममितताओं के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आज यानी रविवार को राज्यव्यापी बिहार बंद का नेतृत्व किया। इस दौरान सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी का राम-राम सत्य करना है और सरकार का भी यही हाल होगा। पप्पू यादव ने पीला रंग का एक कपड़ा पहना हुआ था जिस पर राम-राम लिखा हुआ था।
सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि BPSC परीक्षार्थियों के लिए रिएग्जाम नहीं हुआ तो रामनामी कफन ओढ़कर शपथ लेते हैं। ‘बिहार सरकार का राम नाम सत्य कर देंगे!’ स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर, यह शपथ अटल है अटूट है।
बता दें कि सांसद पप्पू यादव पटना के डाक बंगला चौराहे पर समर्थकों के बीच भाषण दे रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उनके समर्थकों को उठा लिया। पटना पुलिस ने पप्पू यादव के समर्थकों को हिरासत में लिया और गाड़ी में भरकर ले गई।
समस्तीपुर जिले में भी बिहार बंद का असर देखने को मिला है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने यहां आगजनी करके प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। इससे पहले पीएम मोदी के लेकर सांसद पप्पू यादव ने बयान दिया था, देखें वीडियो...
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने सड़कों पर आगजनी कर जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पटना के अशोक राजपथ के पास सड़क जाम कर आगजनी की। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। रोड किनारे लगे बीजेपी को बैनर को फाड़कर समर्थकों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं गया में भी प्रदर्शनकारियों ने पूरे शहर में मार्च निकाला, जिससे यातायात बाधित हो गया। पप्पू यादव के समर्थकों ने गया के सिकरिया मोड़ पर सड़क जाम कर दी।
Updated on:
12 Jan 2025 03:56 pm
Published on:
12 Jan 2025 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
