
सर्दी की तारबंदी : फसल पर बिछी बर्फ की चादर @ जयपुर
नई दिल्ली. पहाड़ी इलाकों में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से चली ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों को भयंकर सर्दी की चपेट में ला दिया है। राजस्थान का चूरू बुधवार को -0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ लगातार तीसरे दिन सबसे ठंडा मैदानी इलाका साबित हुआ। मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि के अनुसार, अगले तीन दिन तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बने रहने की आशंका है। दिल्ली-एनसीआर के लिए आगामी 7 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ों में गिर सकती है बर्फ
जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व बारिश के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम और बढ़ेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री तक कम रह सकता है, वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट की संभावना है।
कोहरे से दर्जनों उड़ानें प्रभावित
Published on:
05 Jan 2023 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
