27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2024: बजट में नौकरियों की आ सकती है बहार, रसोई गैस पर मिल सकती है बड़ी राहत

2024 Budget: देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार महिलाओं पर खास फोकस करेगाी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने पर भी विचार कर सकती हैं।

2 min read
Google source verification
2024 Budget

2024 Budget

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। देशभर में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार महिलाओं पर खास फोकस करेगाी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट में PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने पर भी विचार कर सकती हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार का नौकरियों के मौके बढ़ाने पर फोकस होगा।

नौकरियां बढ़ाने पर होगा फोकस, PLI स्कीम में शामिल होंगे नए सेक्टर्स

PLI स्कीम की शुरुआत मार्च 2020 में हुई थी। सरकार मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए PLI स्कीम लेकर आई थी। इसका रिजल्ट भी शानदार रहा। एक्सपर्ट्स की माने तो, सरकार ग्लोबल डिमांड को देखते हुए कुछ नए सेक्टर्स को पीएलआई के दायरे में लाएगी। इससे निवेश बढ़ेगा। जिससे नई नौकरियां पैदा होगी। साथ ही साथ निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। फिल्हार वर्तमान में पीएलआई स्कीम में 14 सेक्टर आते हैं। सरकार इस संख्या को बढ़ा कर 20 कर सकती है।

सरकार महिलाओं के लिए कर सकती हैं बड़ा ऐलान

सरकार बजट 2024 में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। अक्सर घरों में देखा गया है कि महिलाएं महंगी रसोई गैस से परेशान रहती हैं। हालांकि, सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी देती है। जिससे महंगाई का बोझ हल्का हो सके। बजट 2024 में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार पीएम उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को और बढ़ा दे। अभी नियमानुसार मानक पूरे करने पर 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी आती है। हो सकता है कि सरकार इन रुपयों को बढ़ा दे। पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी इस बजट में सब्सिडी बढ़ने की आस लगाए बैठे हैं।

पिछले साल भी बढ़ी थी सब्सिडी

सरकार ने पिछले साल भी सब्सिडी को बढ़़ाया था। बजट 2023 में रसोई गैस की सब्सिडी 200 रुपए से बढ़कर 300 रुपये कर दी गई थी। देश में कुल 10.5 करोड़ लोग पीएम उज्जवला योजना का फायदा ले रहे हैं। इनको सिलेंडर 603 रुपए में मिलता है वहीं, सामान्य नागरिकों के लिए इसकी कीमत 903 रुपए है।