8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में छठ पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, LG के प्रस्ताव पर सीएम Atishi ने लिया फैसला

Chhath Puja: दिल्ली में छठ पूजा पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उपराज्यपाल ने इस संबंध में सीएम आतिशी को प्रस्ताव भेजा था, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया।

2 min read
Google source verification

Atishi: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने छठ पूजा (Chhath) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के मौके पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। दिल्ली की सीएम आतिशी (Atishi) ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने को कहा है। इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) ने सीएम को चिट्ठी लिखकर छठ पर्व के संध्या अर्घ्य वाले दिन 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था। बता दें कि इससे पहले छठ पूजा दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची में शामिल थी।

सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का लिया निर्णय

सीएम आतिशी ने लिखा दिल्ली के लोगों के लिए छठ पूजा एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसलिए दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा मुझे यह बताते हुए ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार ने फ़ैसला लिया है कि 7 नवम्बर को छठ के त्यौहार की छुट्टी होगी, कि सभी पूर्वांचली भाई-बहन धूम-धाम से छठ का त्यौहार मना सकें।

एलजी ने सीएम को छुट्टी के लिए लिखा था पत्र

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम को पत्र लिखकर छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबपर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए फाइल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। उन्होंने पत्र में लिखा कि अगले कुछ दिनों में छठ पूजा आने वाली है। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है। तीसरा दिन- जब डूबते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया जाता है- सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को अस्तचलगामी सूर्च को अर्घ्य दिया जाएगा, जो पहले से ही दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल है। मैं राज्य सरकार से 7 नवंबर, 2024 (गुरुवार) को पूरे दिन की छुट्टी घोषित करने और इस संबंध में जरूरी फाइल को तुरंत आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं।

यह भी पढ़ें-हरियाणा चुनाव से संबंधित शिकायतों पर EC के जवाब से असंतुष्ट नजर आई Congress, अब उठाया यह कदम