
Delhi Air Pollution
Delhi Air Pollution: देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं। दिल्ली एनसीआर में पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब सरकार सख्त कदम उठा रही है। नोएडा से गैर-जरूरी ट्रकों, कारों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने अब दिल्ली में पुरानी डीजल कारों पर प्रतिबंध लग गया है। साथ ही अगर आप पकड़े जाते हैं तो भारी भरकम जुर्माना भी लगेगा। अब कहीं भी BSVI मानक से नीचे की कारें चलती पकड़ी गई तो मालिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की पराली के लिए हम जिम्मेदार हैं। अगले साल तक पराली की समस्या का हल निकाल लिया जाएगा।
राजधानी में अब BSVI मानक से नीचे की कारों पर रोक लगा दी गई है। यदि डीजल की ये कारे कहीं चलती नजर आती है तो मालिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली के परिवहन विभाग ने मैसेज भेजकर अलर्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता तब तक ऐसी गाड़ियों को लेकर सड़क पर ना निकलें। परिवहन विभाग के अनुसार, इसी तरह का संदेश करीब पांच लाख से अधिक वाहन मालिकों को भेजा गया है।
परिवहन विभाग दिल्ली के अनुसार राजधानी में पंजीकृत जितनी भी गाड़ियां बीएस 6 मानक को पूरा नहीं करती, उन सभी के मालिकों को मैसेज भेज दिया गया है। मैसेज में बताया गया है कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। ऐसे में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली की सीमा में सभी तरह की BSVI से कम मानक वाली डीजल गाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है। एडवाइजरी के मुताबिक, बीएस-3 मॉडल के पेट्रोल और बीएस-4 मॉडल के डीजल चालित हल्के चार पहिया वाहनों के नोएडा से दिल्ली जाने पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में वायु प्रदूषण और बढ़ा, दिल्ली सरकार अब ऐसे कम करेगी AQI
दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। इस दौरान दिल्ली के सराय काले खां क्षेत्र में पानी का छिड़काव भी किया गया। इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ऐलान किया था कि शनिवार से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही कक्षा पांच से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें- फिजाओं में लगातार घुल रहा है जहर, विशेषज्ञों ने चेताया, अब घुटने लगेगा दम
Published on:
06 Nov 2022 11:58 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
