
School Holiday 2024
भारत के कई राज्यों में भीषण ठंड और कोहरे की स्थिति बरकरार है। इस कड़ाके की ठंड में लोग घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि, ठंड को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां को बढ़ा दी गई हैं। स्कूल अब 27 जनवरी तक बंद रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में 27 तक सभी स्कूल बंद
छत्तीसगढ़ सरकार ने 27 जनवरी तक स्कूलों के बंद रखने का ऐलान किया है। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य के कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में 27 जनवरी तक अवकाश रहेगा। इस ऐलान से स्कूल जाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
26 जनवरी के कार्यक्रम की तैयापी के लिए जा सकते हैं
जो बच्चे 26 जनवरी के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं वो तैयारी के लिए स्कूल आ सकते हैं। नोटिस में स्कूलों के प्रबंधकों को साफ कहा गया है कि छुट्टी के बावजूद गणतंत्र दिवस में सबकी भागीदारी नजर आनी चाहिए।
हरियाणा सरकार ने भी जारी किया आदेश
ठंड और शीतलहर ने भारत के कई राज्यों में लोगों की हालत खराब कर रखी है। इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में 27 जनवरी तक छुट्टियों की घोषणा की है। हालांकि यह छुट्टी सिर्फ कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि असामान्य रूप से ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय बच्चों के हित में लिया गया है।
चंडीगढ़ में भी छुट्टियां
भीषण ठंड और कोहरे के कारण चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल की छुट्टियां एक सप्ताह और बढ़ा दी है। शिक्षा विभाग के अनुसार, यह नियम सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। वहीं, स्कूल इन छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं करा सकते हैं।
Published on:
24 Jan 2024 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
