8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

झारखंड में तीन दिन का राजकीय शोक, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, ये है बड़ी वजह

Shibu Soren Death: झारखंड CM और झामुमो के संरक्षक 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन (81) के निधन पर झारखंड सरकार ने तीन दिनों (4 से 6 अगस्त) के राजकीय शोक की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

झारखंड में तीन दिन का राजकीय शोक (IANS)

Jharkhand Former CM Death: झारखंड आंदोलन के अगुआ, पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संरक्षक 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन (81) के निधन पर झारखंड सरकार ने तीन दिनों (4 से 6 अगस्त) के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं होगा। सरकार ने 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों को बंद रखने का फैसला किया है।

स्थगित हुआ झारखंड मानसून सत्र

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, जो 7 अगस्त तक चलने वाला था, शोक स्वरूप अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने शिबू सोरेन के निधन की सूचना दी और सदन को स्थगित करने की घोषणा की। कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बताया कि स्पीकर के कक्ष में सभी दलों के विधायकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

शाम तक होगा अंतिम संस्कार

शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर आज शाम करीब 4:30 बजे रांची पहुंचेगा। सरकार उनके अंतिम दर्शन के लिए राजकीय सम्मान के साथ व्यवस्था कर रही है। हालांकि, उनके अंतिम संस्कार की तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुआ है।

किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

81 वर्षीय सोरेन का निधन सोमवार सुबह नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में हुआ। 18 जून को ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। वह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर थे। कुछ वर्ष पहले उनकी ओपन हार्ट सर्जरी भी हुई थी। शिबू सोरेन तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे और कई बार सांसद व केंद्रीय मंत्री भी रहे। उनके निधन पर राज्य में शोक की लहर है।