19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी, राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव

बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी किया है। जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। पुलिस ने तीनों की तस्वीर जारी की है।

less than 1 minute read
Google source verification
नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए आतंकी

नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए आतंकी

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने तीन आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल होने को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद संगठन के तीन आतंकवादी बिहार में दाखिल हो चुके हैं। बिहार पुलिस ने उनकी पहचान भी सार्वजनिक की है।

अगस्त के दूसरे सप्ताह में पहुंचे काठमांडू

आतंकियों की पहचान रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर निवासी मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे। वहां से बीते सप्ताह बिहार में दाखिल हुए।

नेपाल से सटे बिहार के जिलों में पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इन दिनों बिहार दौरे पर हैं। वह आज सीतामढ़ी में हैं। ऐसे में बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं।

बता दें कि बिहार के सात जिले नेपाल के तराई से सटे हुए हैं। किशनगंज, अररिया, सुपौल, मुधबनी, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिले नेपाल से सटे हुए हैं। यहां भारत और नेपाल का बॉर्डर लगता है। बिहार पुलिस के अलर्ट के बाद राहुल गांधी के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया। मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी का रोड शो भी था, लेकिन वो कैंसिल कर दिया गया। वह अब खुले जीप से रोड शो नहीं कर सकेंगे। साथ ही, उनके ठहराव स्थल को बदला गया है। बीते कुछ दिनों 18 से अधिक संदिग्ध नेपाल के जरिए बिहार में दाखिल हुए हैं।