23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में ताबड़तोड़ फायरिंग, मुसेवाला के संदिग्ध आरोपी ड्राइवर की हत्या

Punjab Faridkot Firing: पंजाब के फरीदकोट में मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें कार चालक यादविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जीवनजोत सिंह उर्फ जुगनू का ड्राइवर था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुसेवाला के संदिग्ध आरोपी ड्राइवर की हत्या (ANI)

पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर से सटे गांव ब्राह्मण वाला में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने एक एंडेवर कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें कार चालक यादविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक यादविंदर सिंह मोहाली निवासी था और मानसा के जीवनजोत सिंह उर्फ जुगनू का ड्राइवर था। जुगनू का नाम सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में संदिग्ध के रूप में सामने आया था, हालांकि पुलिस ने उसे बाद में क्लीन चिट दे दी थी।

जुगनू की जगह यादविंदर को लगी गोली

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों का असल निशाना जुगनू था, लेकिन गलती से यादविंदर सिंह को गोली मार दी गई। घटना उस समय हुई जब जुगनू और यादविंदर एक भोग समारोह से लौट रहे थे। हमलावरों ने कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे यादविंदर की मौके पर मौत हो गई। जुगनू ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही उन्हें कोई धमकी मिली थी।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की तस्वीरें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। फरीदकोट की एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव के सरपंच गुरमेल सिंह ने भी घटना की पुष्टि की और बताया कि यह वारदात भोग समारोह के बाद हुई।

सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड से जुड़ा मामला

यह घटना पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रही है। सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड से जुड़े होने के कारण यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।