25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में बड़ा हादसाः ट्रेन की चपेट में आने में तीन युवकों की मौत, एक बाल-बला बचा

Delhi News: दिवाली के अगले दिन राजधानी दिल्ली में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक बाल-बाल बचा। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी दिल्ली के बादली इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
train_accident.jpg

Three youth killed one Narrowly saved in Train Accident in Delhi

Delhi News: मौत कब कहां आ जाए, यह कहा नहीं जा सकता। आज एक ऐसे ही हादसे में दिल्ली के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दिवाली की छुट्टी के कारण चार दोस्त पार्क में घुमने गए थे। वहां से लौटते समय रेल ट्रैक को पार करते समय चार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसमें तीन युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बाल-बाल बचा।

दरअसल बाहरी उत्तरी दिल्ली के बादली इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस हादसे में चौथा व्यक्ति बाल-बाल बचा। ट्रेन से भागने की कोशिश में तीनों की मौत हो गई, लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में चौथा शख्स बाल-बाल बच गया, क्योंकि वह दो पटरियों के बीच बैठ गया।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्टेशन मास्टर बादली द्वारा शाम करीब 5.35 बजे सूचना दी गई, कि बादली यार्ड और होलांबी के बीच तीन लोग कुचले गए। पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई तो पता चला कि तीन की मौत हो चुकी है। पुलिस ने कहा, बादली स्टेशन से होलम्बी की ओर कुछ दूरी पर तीन शव पड़े मिले। मृतकों की पहचान मोहम्मद हाफिज, मोहम्मद शाहरुख और रियाजुल के रूप में हुई।


पुलिस ने बताया कि तीनों बादली औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरी का काम करते थे और गांव सिरासपुर के राणा पार्क में किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने कहा कि पूछताछ से पता चला है कि मृतक अपने चौथे दोस्त मोहम्मद एहसान के साथ पास के एक पार्क में गए थे और अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने कहा, रेलवे ट्रैक पार करते समय, उन्होंने एक ट्रेन आते देखी, वहीं दूसरी ओर दूसरे ट्रैक पर शताब्दी एक्सप्रेस दूसरी दिशा से आ रही थी। तीनों ने भागने की कोशिश की, लेकिन दूसरी ट्रेन से टकरा गए, जबकि मोहम्मद एहसान दो पटरियों के बीच बैठ गया और बच गया।


बताया गया कि मारे गए तीनों युवक 19 से 21 आयु वर्ग के हैं। मृतकों के परिजनों से संपर्क कर लिया गया है और उनके बुधवार तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है। अधिकारी ने कहा, शवों को सब्जी मंडी मुर्दाघर भेज दिया गया है। अब तक किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है। हमने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।