
Tirupati Temple Laddu Row: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम के रूप में बांटे जाने वाले लड्डूओं में जानवरों की चर्बी मिलाने और कथित अनियमततओं की जांच के लिए सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया है। नायडू ने कहा कि एसआईटी इस मामले की गहराई से जांच करके हमें रिपोर्ट सौंपेगी, जिससे की दोषियों को सजा दी जा सके और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना से बचा जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि वे राज्य के सभी मंदिरों का शुद्धिकरण करवाएंगे, इसके लिए धार्मिक नेताओं से चर्चा की जाएगी।
राज्य के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भगवान वेंकटेश्वर को प्रसन्न करने के लिए 11 दिन की तपस्या करेंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि इस खुलासे में मैं व्यक्तिगत स्तर पर बेहद मर्माहत हूं। मैं अंदर से छला हुआ महसूस कर रहा हूं। उन्होंने लिखा कि मैं 11 दिन की तपस्या के बाद मंदिर जाकर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन करूंगा।
Updated on:
23 Sept 2024 10:04 am
Published on:
23 Sept 2024 08:46 am

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
