5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव को लेकर घर-घर दस्तक दे रही टीएमसी, योजनाओं के लाभ दिखाकर जनता को साधने की कोशिश

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस राज्य में लगभग 2.13 करोड़ लक्ष्मी भंडार लाभार्थियों तक सीधे सम्पर्क साध रही है। योजना के तहत इस महीने से सामान्य वर्ग की महिलाओं को अब दोगुना भत्ता मिलेगा। पढ़िए रविन्द्र राय की विशेष रिपोर्ट...

2 min read
Google source verification
Lakshmi bhandar yojana

पश्चिम बंगाल की राजनीति में अब लोककल्याणकारी योजनाएं भी अहम भूमिका निभा रही हैं। चाहे तृणमूल कांग्रेस हो या भाजपा लोककल्याणकारी योजनाओं और महिलाओं के पक्ष में खड़े होने को मुद्दा बना रही है। हाल के कुछ चुनावों में इनसे सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल को मदद भी मिली है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस राज्य में लगभग 2.13 करोड़ लक्ष्मी भंडार लाभार्थियों तक सीधे सम्पर्क साध रही है। योजना के तहत इस महीने से सामान्य वर्ग की महिलाओं को अब दोगुना भत्ता मिलेगा। पार्टी महिलाओं को बता रही है कि तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल से ही भत्ते में इजाफा हुआ है। चुनावी रणनीति के तहत हर इलाके में लक्ष्मी भंडार समेत अन्य योजनाओं से तहत मिलने वाली सहायता राशि का उल्लेख किया जा रहा है, व्यापक रूप से इसका प्रचार किया जा रहा है।

लक्ष्मी भंडार योजना

तृणमूल कांग्रेस महिलाओं को संदेश देना चाहती है कि लक्ष्मी भंडार योजना के तहत भत्ते में बढ़ोतरी बांग्ला नववर्ष (15 अप्रैल) पर ममता दीदी की ओर से एक गिफ्ट है। महिलाओं के एक समूह के साथ खड़ी ममता बनर्जी की तस्वीर वाले नीले रंग के पोस्टर पर दोनों तरफ बांग्ला में संदेश है। इसमें लिखा है कि यह आपके लिए नए साल का गिफ्ट है, दीदी ने लक्ष्मी भंडार की राशि बढ़ा दी है। अब सामान्य श्रेणी की महिलाओं के लिए भत्ता 500 रुपए से बढ़ाकर 1,000 रुपए और अनुसूचित जाति के लिए 1,000 रुपए से बढ़ाकर 1,200 रुपए कर दिया गया है। बढ़ी हुई रकम लाभार्थियों के बैंक खातों में मिलनी शुरू हो गई है। पहले चरण में पार्टी जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और दार्जिलिंग में महिलाओं से पार्टी जुड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस को लगता है कि लक्ष्मी भंडार योजना संदेशखाली का तोड़ साबित हो सकती है। राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने इस अभियान की कमान संभाली है।

संदेशखाली बना मुद्दा

पश्चिम बंगाल में करीब 7.59 करोड़ मतदाताओं में से 49.19 फीसदी महिलाएं हैं। भाजपा ने इस बार चुनाव में संदेशखाली में महिलाओं पर कथित अत्याचार को मुख्य मुद्दे के रूप में इस्तेमाल करने का फैसला किया है।