5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

टीएमसी नेता की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने लगाए कई आरोप

tmc leader sheikh shahjahan: गुरुवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखली में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और ईडी पर हमला के पीछे का मास्टरमाइंड और टीएमसी नेता शेख शहजहां की की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं।

less than 1 minute read
Google source verification
jhzsdkflas.jpg

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। दरअसल, गुरुवार को राज्य के संदेशखली में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और टीएमसी नेता की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं। बता दें कि शेख शाहजहां बीते 5 जनवरी को ईडी और सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए जानलेवा हमले के पीछे का मास्टर माइंड है।

महिलाओं को करते थे परेशान

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने यह भी दावा किया कि जब उस दिन ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमला हुआ तो ये सभी सबसे आगे थे। महिलाओं ने आगे बताया कि ये सभी जमीन को हड़पने और शाम के बाद महिलाओं को घर से बाहर निकलने पर अपना शिकार बनाते थे।

थाने के पास मार्च करने की कोशिश

बता दें कि सड़कों पर उतरी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए संदेशखली पुलिस स्टेशन की तरफ पैदल मार्च करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर रोक दिया तो वे सड़कों पर बैठ गईं और वहीं विरोध प्रदर्शन करने लगीं।