
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। दरअसल, गुरुवार को राज्य के संदेशखली में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और टीएमसी नेता की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं। बता दें कि शेख शाहजहां बीते 5 जनवरी को ईडी और सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए जानलेवा हमले के पीछे का मास्टर माइंड है।
महिलाओं को करते थे परेशान
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने यह भी दावा किया कि जब उस दिन ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमला हुआ तो ये सभी सबसे आगे थे। महिलाओं ने आगे बताया कि ये सभी जमीन को हड़पने और शाम के बाद महिलाओं को घर से बाहर निकलने पर अपना शिकार बनाते थे।
थाने के पास मार्च करने की कोशिश
बता दें कि सड़कों पर उतरी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए संदेशखली पुलिस स्टेशन की तरफ पैदल मार्च करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें कुछ ही दूरी पर रोक दिया तो वे सड़कों पर बैठ गईं और वहीं विरोध प्रदर्शन करने लगीं।
Updated on:
08 Feb 2024 04:30 pm
Published on:
08 Feb 2024 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
