
Mahua Moitra
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल के बदले रिश्वत का मामला दिन-प्रतिदिन गरमाता जा रहा है। शनिवार को इस मामले में टीएमसीकोई भी बयान देने से इनकार कर दी है। टीएमसी के राज्य महासचिव कुनाल घोष ने सामाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा, ‘इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं। टीएमसी पार्टी कुछ नहीं कहेगी। शायद इससे जिम्मेदार लोग जवाब दे सकें, टीएमसी पार्टी नहीं। वहीं, दूसरी ओर पार्टी के एक सीनियर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर सामाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पार्टी किसी विवाद में पड़ने को तैयार नहीं है और इसलिए इससे दूरी बनाए रखेगी।
भाजपा सासंद ने फिर बोला हमला
'कैश फॉर क्वेरी' के गंभीर आरोपों में घिरी तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हमला जारी रखते हुए शनिवार को कहा कि दुबई से संसद की आईडी को ओपन की गई, जबकि उस समय पर वह सांसद भारत में ही मौजूद थीं। कुछ पैसों के लिए उन्होंने देश की सुरक्षा को गिरवी रख दिया। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स ( पहले ट्विटर ) पर पोस्ट कर महुआ मोइत्रा का नाम लिए बिना लिखा, "कुछ पैसे के लिए एक सांसद ने देश की सुरक्षा को गिरवी रखा। दुबई से संसद के आईडी खोले गए,उस वक़्त कथित सांसद भारत में ही थीं। इस एनआईसी पर पूरी भारत सरकार, देश के प्रधानमंत्री, वित्त विभाग और केन्द्रीय एजेंसियां हैं । क्या अब भी तृणमूल कांग्रेस व विपक्षियों को राजनीति करना है,निर्णय जनता का ,एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दिया।"
Updated on:
21 Oct 2023 09:58 pm
Published on:
21 Oct 2023 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
