
Lovely Maitra Controversy: तृणमूल कांग्रेस विधायक लवली मैत्रा (Lovely Maitra) अपने बयान को लेकर घिर गई है। बीजेपी (BJP) ने तृणमूल कांग्रेस नेता लवली मैत्रा के बयान की तीखी आलोचना की है और निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस विधायक लवली मैत्रा ने कथित तौर पर कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या (Kolkata Junior Doctor Rape & Murder) का विरोध करने वाले जूनियर डॉक्टरों की तुलना कसाइयों से की है। TMC विधायक के इस बयान के बाद आक्रोश फैल गया और बीजेपी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या टीएमसी लवली मैत्रा के खिलाफ कार्रवाई करेगी?
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने टीएमसी विधायक के इस बयान की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर लवली मैत्रा के भाषण का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि टीएमसी विधायक लवली मैत्रा ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की तुलना कसाई से की। वे कोलकाता पुलिस में एक आईपीएस अधिकारी की पत्नी भी हैं जो डॉक्टरों को नोटिस और समन जारी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ इतनी नफरत क्यों? बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल किया कि क्या टीएमसी उन्हें बर्खास्त करेगी या बचाव करेगी, जैसा कि उसने डॉ संदीप घोष का बचाव किया था?
बता दें कि टीएमसी विधायक लवली मैत्रा वीडियो में बंगला भाषा में बात कहती हुई नजर आ रही है। वह वीडियो में कह रही हैं कि डॉक्टर विरोध के नाम पर कसाई बन रहे हैं। बंगाल के अंदरूनी इलाकों, ग्रामीण इलाकों से गरीब और वंचित लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आते हैं। ये लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते है, वे पीड़ित हैं। विरोध प्रदर्शन के चलते उनका इलाज नहीं हो रहा है। क्या वे इंसान है? क्या यह इंसानियत है?
Published on:
03 Sept 2024 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
